26 जनवरी 2023 को किसान करेंगे जिला मुख्यालय में ट्रेक्टर मार्च–किसान महासभा।

12 बजे दिन में किसान सन्गठन करेंगे हाउसिंग बोर्ड मैदान में झन्डोतोलन -सुरेन्द्र सिंह मुन्ना।

सैकड़ों किसान ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल से पहुंचेगे हाउसिंग बोर्ड मैदान-सत्यनारायण सिंह।

#MNN@24X7 समस्तीपुर। आज माकपा जिला कार्यालय में अखिल भारतीय किसान महासभा समस्तीपुर जिला अध्यक्ष महावीर पोद्दार, उपाध्यक्ष अनिल चौधरी, अखिल भारतीय किसान सभा के जिला सचिव सत्यनारायण सिंह, अखिल भारतीय किसान सभा के वरीय नेता सुरेन्द्र सिंह मुन्ना,अखिल भारतीय किसान सभा के जिला सचिव राम यतन राकेश की सन्युक्त बैठक सुरेन्द्र सिंह मुन्ना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई है।

बैठक में तय किया गया कि आज से दो बर्ष पूर्व सन्युक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर तीनों काला कॄषि कानून रद्द करने की मांग को लेकर दिल्ली के चारों तरफ टिकरी बार्डर गाजीपुर बार्डर, सिन्धु बार्डर के आलावे पन्जाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, बिहार सहित देश के कोने-कोने तीखा आन्दोलन किसानों ने किया था जिसमें 700 सौ से अधिक किसान शहीद हुए थे। किसानों के इस गौरवशाली और जुझारू आन्दोलन के दबाव में केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के प्रतिनिधि मण्डल से वार्ता की और सभी मान्गो को पूरा करने का वादा किया। किन्तु उस ऐतिहासिक किसान आन्दोलन के दो बर्ष पूरे होने पर केंद्र की मोदी सरकार अपने वादों से मुकर गई और आज तक मांगें पूरी नहीं की गई।

सन्युक्त किसान मोर्चा ने आह्वान किया है कि तीनों काला कॄषि कानून रद्द करने, एम एस पी के आधार पर किसानों के सभी 273 फसलों की खरीदारी सुनिश्चित करने, आन्दोलन में शहीद हुए किसानों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने, बिजली विधेयक 2020 रद्द करने, सहित अन्य मान्गो को लेकर राष्ट्र व्यापी 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च सभी जिला मुख्यालयों में निकाला जायगा।