#MNN@24X7 दरभंगा। आज दिनांक 20/01/2023 को विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग में एडवांस्ड वियरेवल फोटोनिक्स फाॅर नेक्स्ट जेनेरेशन एप्लीकेशन विषय पर एक व्याख्यान आयोजित किया गया।
मुख्य वक्ता आई0आई0टी0 भुवनेश्वर के वैज्ञानिक डा0 राजन झा थे। सर्वप्रथम विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह और विभागीय वरीय शिक्षक सुरेन्द्र कुमार ने डा0 झा का पारम्परिक ढंग से पाग- चादर से सम्मानित किया।
डा0 झा ने विषय प्रवेश करते हुए बताया कि आने वाली शताब्दी फोटोनिक्स कि है जैसे पिछली शताब्दी इलेक्ट्रॉनिक्स की थी। मानव जाति के पहनने पहननेवाले यंत्र जो उन्हें उनकी शारीरिक गतिविधियों के बारे में जानकारी देगा। इन यंत्रों का निर्माण उनके प्रयोगशाला में उनकी टीम के द्वारा किया जा रहा है, जिस पर उन्होंने विस्तार से चर्चा की।
संचालन विभागीय शिक्षक डा0 दीपक कुमार और पूजा अग्रवाल द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन चन्द्रधारी मिथिला विज्ञान महाविद्यालय के भौतिकी के वरीय शिक्षक डा0 यू0 के0 दास ने किया।