ननौरा गांव के स्वास्थ्य सर्वेक्षण में लोगों द्वारा बताए गए लक्षणों के आधार पर स्वयंसेवकों द्वारा कुल 24 टीबी के संभावित मरीज चिह्नित।
#MNN@24X7 दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के राष्ट्रीय सेवा योजना कोषांग द्वारा कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह के आदेश से ननौरा गांव के 5 वार्डों में स्वास्थ्य सर्वेक्षण (टीबी उन्मूलन) कार्यक्रम किया गया। आज ननौरा पंचायत की मुखिया रंजुला देवी के दरवाजे से आरंभ कार्यक्रम में वार्ड पार्षद सुनील कुमार के साथ ही गणमान्य ग्रामीण शामिल हुए।
कार्यक्रम में शामिल मुखिया ने हर स्तर पर सहयोग करने की बात बताते हुए कहा कि इस सर्वेक्षण कार्यक्रम से हमारे गांव को स्वास्थ्य लाभ होगा। कार्यक्रम में शामिल एनएसएस के समन्वयक डॉ विनोद बैठा ने बताया कि हमारे स्वयंसेवक ऊर्जावान, अनुशासित एवं समाजसेवी हैं और सर्वेक्षण कार्य को बड़ी ईमानदारी पूर्वक कर रहे हैं। इनके सर्वेक्षण के क्रम में इस गांव में जो टीबी के मरीज मिलेंगे, उन्हें काफी लाभ होगा।
आज इस सर्वेक्षण कार्यक्रम में वार्ड नंबर 8 में 41, वार्ड 9 में 47, वार्ड नंबर 10 में 20, वार्ड नंबर 11 में 138 तथा वार्ड नंबर 12 में 103 मिलाकर कुल 349 परिवारों में सर्वेक्षण कार्य किया गया। वहीं बीते कल कुल 230 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया गया था। इस प्रकार अब तक कुल 579 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया जा चुका है।
एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा किए जा रहे इस सर्वेक्षण में लोगों द्वारा बताए गए लक्षणों के आधार पर सभी 5 वार्डों में टीबी के कुल 24 संभावित मरीजों चिह्नित किए गए हैं, जिनका डॉक्टरों के द्वारा गहन जांच के बाद ही टीबी के वास्तविक मरीजों का पता लगाया जाएगा।
आज के कार्यक्रम में डॉ सुनीता कुमारी,कार्यक्रम पदाधिकारी, मारवाड़ी कॉलेज, दरभंगा, डा शगुफ्ता खानम, कार्यक्रम पदाधिकारी, एमआरएम कॉलेज, दरभंगा, अखिलेश कुमार राठौर, कार्यक्रम पदाधिकारी, सी एम कॉलेज, दरभंगा, अविनाश कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी, महात्मा गांधी कॉलेज, दरभंगा के साथ ही केवटी प्रखंड के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया।
स्वयंसेवकों में एमआरएम कॉलेज से विशाखा कुमारी, प्रतिभा कुमारी, गुंजन कुमारी तथा छोटी कुमारी, आरबी जलन कॉलेज से अक्षय कुमार झा, प्रणव कुमार, प्रिंस कुमार तथा अभिषेक कुमार, मारवाड़ी कॉलेज से सरोज कुमार, अविनाश कुमार, अमरजीत कुमार, अनीश कुमार, लाल हंस कुमार, सनी कुमार, आदित्य झा एवं नितेश श्रीवास्तव, महात्मा गांधी कॉलेज से मनोज कुमार मिश्र, मृत्युंजय चौधरी, अभिषेक कुमार, एहसान, रामचरण, प्रेम राज, रेखा कुमारी, रोजी, नेहा, रितिक चौधरी, आलोक साह, प्रेम राज, रेखा कुमारी, रोजी कुमारी, संजना कुमारी तथा सौम्या, सी एम कॉलेज से दीपक कुमार एवं अमरजीत कुमार आदि शामिल हुए।