कुलाधिपति द्वारा लगातार चौथी बार बी एड परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय को दिये जाने पर उन्हें साधुवाद दिया।

#MNN@24X7 दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एनएसएस कोषांग द्वारा विश्वविद्यालय के सभागार में “मतदाता शपथ ग्रहण* समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉली सिन्हा, कुलसचिव प्रोफेसर मुश्ताक अहमद, एनएसएस समन्वयक द्वय डा विनोद बैठा तथा डा आनंद प्रकाश गुप्ता सहित विश्वविद्यालय के पदाधिकारी, विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर कुलपति ने उपस्थित सदस्यों को मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ ग्रहण कराया। उन्होंने मतदाता द्वारा शपथ लिए जाने की महत्ता की जानकारी देते हुए बताया कि कुलाधिपति द्वारा लगातार चौथी बार पूरे बिहार की बी एड परीक्षा- 2023 के संचालन की जिम्मेदारी मिथिला विश्वविद्यालय को दिया गया है, जिसके लिए उन्होंने पूरे विश्वविद्यालय की ओर से महामहिम कुलाधिपति के प्रति आभार व्यक्त किया।

वहीं कुलसचिव प्रोफेसर मुश्ताक अहमद ने मतदान के महत्व की विस्तार से चर्चा की।