#MNN@24X7 दरभंगा, 20 फरवरी,दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न विभागों, अंचलों एवं प्रखण्डों में सी.डब्लू.जे.सी./एम.जे.सी. एवं एल.पी.ए. के लंबित वादों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
समीक्षा के दौरान संबंधित विभागों के पदाधिकारियों ने अपने यहाँ लंबित वादों की संख्या के संबंध में अब तक प्रति शपथ न दायर करने के संबंध में जबाव-तलब किया गया। संबंधित पदाधिकारियों द्वारा अपनी-अपनी स्थिति से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।
अंचलाधिकारी, हनुमाननगर, जाले, मनीगाछी, दरभंगा सदर, बहादुरपुर, तारडीह, बेनीपुर, बहेड़ी, किरतपुर, घनश्यामपुर, गौड़ाबौराम, कुशेश्वस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी के यहाँ सी.डब्लू.जे.सी. के मामले लंबित पाये गये। वहीं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दरभंगा सदर, बहादुरपुर, सिंहवाड़ा, बहेड़ी, हनुमाननगर, अलीनगर, गौड़ाबौराम एवं बिरौल के यहाँ लंबित पाये गए।
इसके साथ ही अनुमण्डल पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, सदर, बेनीपुर एवं बिरौल के यहाँ तथा सिविल सर्जन, समेकित बाल विकास परियोजना, ग्रामीण विकास, भू-अर्जन, शिक्षा विभाग, जिला परिवहन कार्यालय, कल्याण विभाग, वन प्रमण्डल, पंचायत राज विभाग में मामले लंबित पाये गये।
वहीं एल.पी.ए. के मामले समेकित बाल विकास परियोजना, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, भू-अर्जन कार्यालय एवं बहादुरपुर अंचल में लंबित पाये गये।
जिला दण्डाधिकारी ने लंबित मामलों के संबंध में वास्तविक तथ्य से संबंधित माननीय न्यायालय को अवगत कराने हेतु यथा शीघ्र प्रति शपथ पत्र दायर करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि शपथ पत्र के प्रारम्भ में ही वास्तविक तथ्य से अवगत करया जाना चाहिए, विवाद का विवरण तदोपरान्त दिया जाना चाहिए, ताकि माननीय न्यायालय को वास्तविक स्थिति की जानकारी पहले मिल सके। उन्होंने जल्द से जल्द सभी मामलों में प्रति शपथ पत्र दायर करने का निर्देश दिया।
बैठक में अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा ‘‘राजा’’, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी, बिरौल संजीव कुमार कापर, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, बेनीपुर एवं बिरौल, जिला विधि शाखा के प्रभारी पदाधिकारी ललित राही एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
20 Feb 2023