#MNN@24X7 दरभंगा। राजकुमार शुभेश्वर सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफइनल में मुजफ्फरपुर ने भागलपुर को 6 विकेट से हराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्धारित 21ओवरों के मैच में मुजफ्फरपुर की टीम ने टॉस जीतकर कर पहले गेन्दबाजी करने का निर्णय लिया।भागलपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 21ओवर में 165 रन बनाये। भागलपुर के बल्लेवाज अमन ने 58 गेंद में 5 छक्के एवं 11चौके की मदद से 91 रन बनाए।
इसके अलावा बीरु ने 22 (,4×2, 2×6), सुलभ ने 20 रन बनाए। बाकी के बल्लेवाज दहाई अंकों में भी नहीं जा सके। मुजफ्फरपुर के गेंदबाज सरफराज़ ने 4 ओवरों में 28 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा देवाशीष ने 5 ओवर में 31रन देकर 2विकेट लिए। राहुल एवं देबाँग ने एक एक विकेट लिए।जवाब में खेलने उतरी मुजफ्फरपुर की टीम 16 ओवरों 166 रन बनाये। मुजफ्फरपुर के बल्लेबाज विकास रंजन ने 27 बॉल में 8 चौके एवं 4 छक्के की मदद से 62 रन बनाये, पवन ने 19 गेंद में 3×4और 5×6 की मदद से 46 रन बनाये।
इसके अलावे चिरंजीवी ठाकुर ने 22 रन, अतुल प्रियंकर 12, विक्रम ने 13 रन बनाये। भागलपुर के गेंदबाज सचिन ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट, चन्दन एवं सादिक ने एक एक विकेट लिये मैन ऑफ़ दी मैच का पुरस्कार (5हजार) मुजफ्फरपुर के विकास रंजन को टूर्नामेंट कमिटी के चेयरमेन कुमार कपिलेश्वर सिंह ने दिया।
बीसीए ग्रेड ए पैनल के अंपायर तैयब हुशैन एवं राघव ठाकुर ने निर्णायक भूमिका निभायी,जबकि ऑफ लाइन स्कोरर एवं ऑन लाइन स्कोरिंग कैलासपति तथा सुशांत कुमार ने की। इस अवसर पऱ श्याम मण्डल, दिनेश राय,प्रियांशु झा, आशीष झा, अमरकांत झा, पवन दत्ता सचिन वर्मा, कुमार मंगलम आदि उपस्थित थे।