#MNN@24X7 वित्त मंत्री विजय चौधरी द्वारा आज मंगलवार को बिहार विधानसभा में पेश किये गए वार्षिक वर्ष 2023- 24 के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि यह बजट हर वर्ग को संबल प्रदान करने वाला और गरीब, किसान, छात्राओं, शिक्षित बेरोजगारों और मध्यम वर्ग सभी की उम्मीदों को पूरा करने वाला बजट है।
उन्होंने कहा कि बिहार की आर्थिक वृद्धि दर 10 .98 लगभग 11 प्रतिशत है। पूरे देश में आर्थिक विकास में बिहार तीसरे नंबर पर है। यह एक प्रगतिशील बजट है, जो सभी कसोटियों पर खरा उतरता है। उन्होंने आज के बजट को प्रदेश के विकास की रफ्तार को बढ़ाने वाला बताया है।