#MNN@24X7 दरभंगा, कल दिनांक- 28.फरवरी 2023 को विश्वविद्यालय मुख्यालय अन्तर्गत चार शिक्षक एवं तीन शिक्षकेत्तर कर्मी सेवानिवृत्त हुए। शिक्षक संवर्ग में प्रो० शिशिर कुमार वर्मा स्नातकोत्तर जन्तु विज्ञान विभाग सह संकायाध्यक्ष विज्ञान एवं डॉ० एम० नेहाल स्नातकोत्तर जन्तु विज्ञान विभाग को उनके विभाग में तथा शेष सेवानिवृत्त कर्मीयों को कुलपति महोदय ने अपने कार्यालय कक्ष में बुलाकर उन्हें पाग चादर के साथ पेंशन प्रमाण-पत्र देकर सबों को सम्मानित किया।
कुलपति कार्यालय कक्ष में शिक्षक संवर्ग के प्रो० रमेश झा विभागाध्यक्ष स्नातकोत्तर मैथिली विभाग, एवं डॉ० संतोष कुमार स्नातकोत्तर भुगोल विभाग वहीं शिक्षकेत्तर कर्मीयों में भगवान लाल राय, आदेशपाल परीक्षा विभाग, हीरा पासवान, माली कुलपति आवास तथा राम सेवक ठाकुर, उच्च वर्गीय लिपिक विश्वविद्यालय प्रेस इन सबों के लंबे उम्र तथा स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए इनके कार्य काल की सराहना भी कुलपति महोदय ने की।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रोफेसर मुश्ताक अहमद वित्तीय परामर्शी कैलाश राम कुलानुशासक प्रोफेसर अजय नाथ झा महाविद्यालय निरीक्षक द्वय प्राफेसर अशोक कुमार मेहता, प्रोफेसर अरूण कुमार सिंह, निदेशक पुस्तकालय प्रोफेसर दमन कुमार झा कुलपति के निजीसहायक मो० जमाल, बैजनाथ चौधरी बैजू, पण्डित कमला कान्त झा श्रीमती कंचना झा सहित विश्वविद्यालय के कई पदाधिकारी स्नातकोत्तर विभाग के विभागाध्यक्ष सहित पेंशन पदाधिकारी डॉ० सुरेश पासवान ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा उपस्थित थे।