#MNN@24X7 दरभंगा। आज दिनांक 02.03.2023 को विश्विविद्यालय हिंदी विभाग की पूर्व शोध छात्रा एवं वर्तमान में जे.एन. कॉलेज, मधुबनी में अतिथि प्राध्यापक के पद पर कार्यरत डॉ. ऋचा मिश्रा के सड़क दुर्घटना में हुए आकस्मिक निधन पर विश्वविद्यालय हिंदी विभाग में शोक सभा आयोजित की गई।इस अवसर पर प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ०सुरेन्द्र प्रसाद सुमन ने कहा कि “विभाग की पूर्व शोध छात्रा डॉ० ऋचा मिश्रा की सड़क दुर्घटना में हुए आकस्मिक निधन से हम सभी शोक संतप्त हैं और उनके शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हैं। डॉ० ऋचा का सौम्य,शालीन व्यक्तित्व और हॅंसता हुआ चेहरा आज भी हमलोगों के मानस पटल पर है। इस घटना से हम सभी गहरे सदमे में हैं।”
विभागाध्यक्ष प्रो० राजेन्द्र साह ने अपने प्रेषित संदेश में कहा कि हिन्दी साहित्य एवं कुशल अध्यापन के लिए प्रतिभाशाली डॉ०ऋचा जैसे व्यक्तित्व की आज जरूरत थी| उनका अचानक चला जाना निश्चय ही विभाग की अपूरणीय क्षति है|
इस शोक सभा में प्रो०चंद्रभानु प्रसाद सिंह, डॉ० सुरेन्द्र प्रसाद सुमन, डॉ. आंनद प्रकाश गुप्ता, डॉ. मंजरी खरे, हिंदी विभाग के पूर्व शोध छात्र डॉ. हरिओम साह और शोधार्थी धर्मेंद्र दास, अभिषेक कुमार सिन्हा, मंजू कुमार सोरेन,सियाराम मुखिया, सरिता कुमारी तथा द्वितीय एवं चतुर्थ छमाही के छात्र – छात्राऍं शामिल थे|
बता दें कि डॉ. ऋचा मिश्रा विश्वविद्यालय हिंदी विभाग की पूर्व शोध छात्रा, गेस्ट लेक्चरर (जे.एन.कॉलेज, मधुबनी) के अलावा वर्तमान में बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक के लिए अंतिम रूप से चयनित थी। हिंदी विभाग इस हृदय विदारक घटना से मर्माहत है तथा उनके शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता है। इस अवसर पर दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।