#MNN@24X7 दरभंगा, हौसलें अगर बुलंद हों तो मंजिलें आसान हो जाती हैं। कुछ कर गुजरने का जज्बा अगर हममें हो तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं होता। हमारी ¨जिंदगी का हर पल इम्तिहानों से भरा होता है। जरूरत है तो बस एक सही मार्गदर्शक की जो हमें सही राह दिखलाते, हमें अपने लक्ष्य तक पहुंचाए।
यही कार्य किया है निर्माण क्लासेज ने, जी हाँ निर्माण क्लासेज ,डेनवी रोड, दरभंगा के मार्गदर्शन में अनेकों छात्र-छात्राओं ने इस बार सीटीईटी परीक्षा में सफलता अर्जित की है। इन छात्र-छात्राओं में बबलू कुमार -118(CDP में 30 में 30) ज्योति कुमारी – पेपर 1-112,पेपर -2 में 114(CDP 30 में30)राजू कुमार -109साक्षी -105, नेहा कुमारी -102, साथ ही अन्य छात्र छात्राओं में रूपम, ज्योति यादव, मुस्ताक , मनोज, रानी, रिंकू, प्रगति,पुष्पा, रानी महतो रिंकू झा, विशाखा,पंकज , विजय कुमार, स्वाति, साक्षी कुमारी आदि शामिल हैं।
सभी सफल छात्र छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत और निर्माण क्लासेज दरभंगा के डायरेक्टर ओम प्रसाद को दिया। उनका कहना था कि इनके कुशल मार्गदर्शन में ही हमने सफलता अर्जित की है।