#MNN@24X7 बहादुरपुर 12 मार्च, 5 अप्रैल को दिल्ली में आयोजित विराट मजदूर किसान रैली की सफलता के लिए आज बहादुरपुर देकुली पंचायत किसान काउंसिल की बैठक किसान नेता गणेश महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में उपस्थित बिहार राज्य किसान काउंसिल संयुक्त सचिव श्याम भारती ने कहा कि 5 अप्रैल की रैली देश के मजदूरों और किसानों द्वारा कमरतोड़ महंगाई मजदूरों के श्रम का शोषण सार्वजनिक क्षेत्र के बिक्री के खिलाफ जंग का ऐलान है उन्होंने कहा कि यह सरकार महंगाई बढ़ा रही है खाद सुरक्षा को समाप्त करना चाह रही है श्रम कानून में बदलाव कर मजदूरों को मिल रहे अधिकारों पर हमला कर रही है किसानों को लाभकारी मूल्य नहीं मिल रहा है सकरी रेयाम लोहट सकरी चीनी मील और अशोक पेपर मिल बंद है नई उद्योग की स्थापना नहीं हो रही है बेरोजगारी बढ़ रही है नौजवान रोजगार के लिए भटक रहे हैं बाढ़ सुखाड़ का स्थाई निदान नहीं हुआ संकट बढ़ रहा है केंद्र सरकार किसान मजदूर विरोधी सरकार हैसरकार सार्वजनिक संपत्तियों को ओने पौने दामों पर बेच रही है।
उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल मजदूर किसान संघर्ष रैली की सफलता के लिए 14 मार्च को गुदरी स्थित किसान भवन प्रांगण में किसान खेत मजदूर सीटू की ओर से संयुक्त कन्वेंशन आयोजित की गई है कन्वेंशन को राज्य स्तरीय नेता संबोधित करेंगे उन्होंने कन्वेंशन में बड़ी संख्या में चलने की अपील की किसान नेता गणेश महतो ने कहा कि बहादुरपुर प्रखंड में भूमिहीनों की बड़ी आबादी है सरकारी घोषणा अनुसार भूमिहीनों को जमीन नहीं दिया जा रहा है पिछले दिनों आंदोलन के दौरान बहादुरपुर अंचल पदाधिकारी ने भूमिहीनों को जमीन और पर्चा देने की घोषणा किया मगर उस पर अमल नहीं हो रहा है उन्होंने कहा कि अगर 1 सप्ताह के अंदर भूमिहीनों को जमीन और पर्चा नहीं दिया गया तो अंचल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन आयोजित की जाएगी
बैठक को किसान काउंसिल पंचायत सचिव मुकेश कुमार संयुक्त सचिव मनोहर शर्मा सुशीला देवी मोहम्मद रसूल राजकुमार शर्मा रूबी देवी आदि ने संबोधित किया बैठक के अंत में प्रस्ताव कर बहादुरपुर देकुली पंचायत से 200 का जत्था के साथ दिल्ली किसान मजदूर संघर्ष रैली में शामिल होने का निर्णय लिया गया।