कैरियर ओरिएंटेड कोर्स (शैक्षणिक सत्र 2021-22) से संबंधित छात्र-छात्राओं की परीक्षा तिथि का किया जाएगा निर्धारण – प्रधानाचार्य , सी एम कॉलेज दरभंगा
महाविद्यालय में अध्ययनरत करियर ओरिएंटेड कोर्स में नामांकित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अलावा अन्य विश्वविद्यालय से आए छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) किया जाएगा – डॉ आशीष कुमार बरियार, समन्वयक (हॉस्पिटैलिटी एंड कैटरिंग मैनेजमेंट)
करियर ओरिएंटेड पाठ्यक्रम में समन्वयकों के रिक्त पदों को भरने की आवश्यकता – डॉ ललित शर्मा, समन्वयक (ई-कॉमर्स)
महाविद्यालय में अगले सत्र से संचालित होने वाले करियर ओरिएंटेड कोर्स में छात्र-छात्राओं की दाखिला संबंधी सूचना का प्रचार- प्रसार मीडिया के माध्यम से किया जाएगा — अखिलेश कुमार राठौर
#MNN@24X7 दरभंगा, आज दिनांक 17 /3 /2023 को सीएम कॉलेज दरभंगा में करियर ओरिएंटेड कोर्स के समन्वयकों, सदस्यों एवं मीडिया प्रभारी के साथ प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार मंडल जी ने संयुक्त बैठक आयोजित की जिसकी अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि महाविद्यालय में कैरियर ओरिएंटेड कोर्स के अंतर्गत छः पाठ्यक्रम संचालित है। जिसकी संबद्धता एवं स्वीकृति ललित नारायण मिथिला,विश्वविद्यालय, दरभंगा, प्रशासन के द्वारा दी गई है। साथ ही यह 6 पाठ्यक्रम सी एम कॉलेज दरभंगा में संचालित हैं। अन्य महाविद्यालयों में भी इनसे संबंधित विभिन्न पाठ्यक्रम संचालित है। जिसके समन्वयकों में “पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान” कोर्स के समन्वयक पूर्व में डॉक्टर मसहरूर सोगरा (अतिथि शिक्षक, उर्दू विभाग) थीं, वर्तमान में सोगरा जी का स्थानांतरण हो जाने के कारण महाविद्यालय में यह पद रिक्त है जबकि इसमें छात्रों के नामांकन की कुल संख्या 40 है, इसी प्रकार “हॉस्पिटैलिटी एवं कैटरिंग मैनेजमेंट” कोर्स के समन्वयक के रूप में राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ आशीष कुमार बरियार जी कार्यरत हैं और इसमें 40 छात्र-छात्राओं का नामांकन है, ई-कॉमर्स पाठ्यक्रम के अंतर्गत 16 छात्र-छात्राएं नामांकित है और इनके समन्वयक डॉ. ललित शर्मा, सहायक प्राध्यापक, कॉमर्स हैं, “क्रिएटिव राइटिंग एवं ट्रांसलेशन” पाठ्यक्रम के समन्वयक के रूप में अंग्रेजी विभाग के अतिथि शिक्षक डॉ मनोज कुमार सिंह है और इसमें छात्रों की संख्या 14 है, “फॉरेन ट्रेड” पाठ्यक्रम के समन्वयक डॉ आलोक कुमार राय (अतिथि शिक्षक) वाणिज्य विभाग हैं और इसमें छात्रों की संख्या 14 है, पत्रकारिता कोर्स के समन्वयक डॉ आरएन चौरसिया जी थे, जिनका स्थानांतरण पीजी डिपार्टमेंट, संस्कृत, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में होने के कारण यह पद अब रिक्त है और इसमें पंजीकृत छात्रों की संख्या 40 है, प्रधानाचार्य जी ने बताया कि पाठ्यक्रम से संबंधित अध्ययन-अध्यापन कार्य, प्रैक्टिकल -असाइनमेंट- प्रोजेक्ट संबंधी कार्य पूर्ण हो चुके हैं और इस सत्र (2021-22 )के छात्र- छात्राओं की परीक्षा की तिथि के निर्धारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश एवं जानकारी संबंधी प्रपत्र विश्वविद्यालय को भेजी जा रही है । प्रधानाचार्य जी ने ससमय पाठ्यक्रम पूर्ण करने और प्रैक्टिकल एवं असाइनमेंट संबंधी कार्यक्रमों का सफल निर्वहन के लिए सभी समन्वयकों, सदस्यों एवं मीडिया प्रभारी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
हॉस्पिटैलिटी एवं कैटरिंग मैनेजमेंट कोर्स के समन्वयक डॉ आशीष बरियार जी ने बताया कि जो छात्र छात्राएं अन्य विश्वविद्यालय से डिग्री लेकर हमारे महाविद्यालय में पंजीकृत हुए हैं , उनका इस विश्वविद्यालय के परीक्षा हेतु रजिस्ट्रेशन आवश्यक है और उसके लिए निर्धारित प्रमाण-पत्रों एवं आवश्यक सूचनाओं के अनुसार पंजीकृत कराने के लिए दिशानिर्देश जारी किया जाएगा , उन्होंने यह भी बताया कि पाठ्यक्रम पूर्ण होने के कारण संबंधित छात्र-छात्राएं परीक्षा की तैयारी करते रहें, परीक्षा की तिथि का निर्धारण विश्वविद्यालय के दिशा- निर्देशों के अनुरूप कभी भी हो सकता है ।
ई-कॉमर्स कोर्स के समन्वयक डॉ ललित शर्मा जी ने कहा कि वर्तमान में जिन पाठ्यक्रमों में समन्वयक का पद रिक्त है,उन्हें भरने की आवश्यकता है जिससे परीक्षा संबंधी आवश्यक प्रश्न पत्र तैयार की जा सके , साथ ही साथ परीक्षा के लिए बैठक व्यवस्था एवं भवन-कक्ष इत्यादि के निर्धारण किया जा सके।
बैठक में उपस्थित महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी अखिलेश कुमार राठौर जी ने कहा कि महाविद्यालय में संचालित होने वाले सभी करियर ओरिएंटेड प्रोग्राम में अगले शैक्षणिक सत्र (2022 – 23) में नामांकन के लिए आवश्यक सूचनाओं का प्रचार-प्रसार मीडिया(सोशल मीडिया , प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, समाचार पत्र -पत्रिका, व्हाट्सएप , फेसबुक, महाविद्यालय के सूचना पटल) एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा किया जाएगा जिससे अधिक से अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं इस प्रकार के पाठ्यक्रमों से लाभान्वित हो सके।
बैठक में प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार मंडल जी सहित हॉस्पिटैलिटी एवं कैटरिंग मैनेजमेंट कोर्स के समन्वयक डॉ आशीष कुमार बरियार जी, ई-कॉमर्स प्रोग्राम के समन्वयक डॉ ललित शर्मा जी, क्रिएटिव राइटिंग एंड ट्रांसलेशन के समन्वयक डॉ मनोज कुमार सिंह जी, फॉरेन ट्रेड के समन्वयक डॉ आलोक कुमार राय जी, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी एवं मीडिया प्रभारी अखिलेश कुमार राठौर जी , पुस्तकालय विज्ञान विभाग के समन्वयक एवं दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ शशांक शुक्ला जी, लिपिक विपिन कुमार जी प्रतुल जी सहित करियर ओरिएंटेड कोर्स से संबंधित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।