दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री 2023 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 20 फरवरी 2023 से ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा था। विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2023 थी।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिहं ने बताया कि आवेदकों को सीईटी-बीएड-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक माह का समय दिया गया था। इस दौरान राज्य भर के 1,84,233 अभ्यर्थियों ने शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन जमा किया, इसमें 96,673 महिला एवं 84,560 पुरूष शामिल हैं। ध्यान देने योग्य बात यह है कि महिला अभ्यर्थियों की संख्या पुरूष अभ्यर्थियों से अधिक है जो यह दर्शाता है कि महिलाओं का इस पाठ्यक्रम के प्रति अधिक रुझान होने लगा है।
वहीं शिक्षा शास्त्री के लिए 255 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। ध्यातव्य हो कि शिक्षा शास्त्री अभ्यर्थियों का नामांकन केवल कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में ही होगा। कुलपति महोदय ने कहा कि प्रत्येक शहर में महिलाओं एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र होंगे।
सीईटी-बीएड-2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए राज्य भर के 11 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इसमें पटना शहर का परीक्षा केंद्र 53,172 संख्या के साथ अभ्यर्थियों की पहली पसंद हैं। वहीं दरभंगा के परीक्षा केंद्रों के लिए 26,269; मुजफ्फरपुर के केंद्रों के लिए 22,141; गया के केंद्रों के लिए 13,795; मधेपुरा के केंद्रों के लिए 13,570; आरा के केंद्रों के लिए 11,683; पूर्णियॉं के केंद्रों के लिए 10,494; भागलपुर के केंद्रों के लिए 9,775; छपरा के केंद्रों के लिए 8,230; मुंगेर के केंद्रों के लिए 7,762 और हाजीपुर के केंद्रों के लिए 7,117 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
प्रो.मेहता ने बताया कि निर्धारित अवधि में आवेदन के वक्त अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा। परीक्षा का आयोजन भी पारदर्शी एवं शुचितापूर्ण हों, इसके लिए सम्यक प्रयास किए जा रहे हैं। प्रो. मेहता ने बताया कि अभ्यर्थी दिनांक 30.03.2023 से प्रवेश-पत्र डाउनलॉड कर सकेंगे। दो वर्षीय बी.एड. और शिक्षा शास्त्री 2023 के लिए प्रवेश परीक्षा के आयोजन की प्रस्तावित तिथि एवं समय दिनांक 08.04.2023 (शनिवार) को पूर्वाह्ण 11:00 से अपराह्ण 01:00 बजे तक है। अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केंद्र पर प्रात: 09:00 बजे पहुंचना अनिवार्य होगा। इस दौरान किसी भी प्रकार की जानकारी/सहायता हेतु अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 07314629842 और ईमेल आइडी helpdeskcetbed2023@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
प्रो. मेहता ने बताया कि आवेदन में हुई किसी भी प्रकार की त्रुटि (जैसे महाविद्यालय के नाम, विश्वविद्यालय के नाम, पता इत्यादि) के सुधार के लिए आवेदकों को दिनांक 16 से 20 मार्च 2023 तक का समय दिया गया था। लेकिन, सीईटी-बीएड-2023 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करते वक्त पंजीयन के समय अगर किसी अभ्यर्थी से नाम, माता-पिता के नाम, कोटि और लिंग में किसी प्रकार की त्रुटि हो गई हो, तो ऐसे अभ्यर्थी सीईटी-बीएड की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए प्रपत्र में भरकर ई-मेल आईडी helpdeskcetbed2023@gmail.com पर भेजकर दिनांक 22 मार्च 2023 तक सुधार करा सकते हैं। सुधार के क्रम में प्रभावित होने वाला अतिरिक्त शुल्क अभ्यर्थी द्वारा देय होगा।