स्वाति कुमारी को न्याय एवं दोषियों को सजा दिलाने तक अनिश्चितकालिन आमरण अनशन जारी रहेगा-प्रो उमेश कुमार
बढते अपराध एवं शराब माफिया-पुलिस गठजोड़ पर कानूनी कार्रवाई करें पुलिस अधीक्षक -फूलबाबू सिंह
#MNN@24X7 समस्तीपुर 27 मार्च, भाकपा माले समस्तीपुर जिला कमिटी के तत्वावधान में आज आरक्षी अधीक्षक महोदय के समक्ष स्वाति कुमारी सामूहिक ब्लात्कार एवं हत्या कान्ड,उजियार पुर थाना कान्ड सन्ख्या 309/2022 की स्वयं जांच कर कानूनी कार्रवाई करने,उजियार पुर दिनांक थानाध्यक्ष अनिल कुमार को बर्खास्त करने, उजियार पुर थाना कान्ड सन्ख्या 333/2022में निर्दोष लोगों को दोष मुक्त करने, पूसा थाना कान्ड सन्ख्या 113/22,24/22 में अभियुक्तों को गिरफ्तार करने, बन्गरा थाना कान्ड सन्ख्या 92/22 के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने, मुफस्सिल थाना कान्ड सन्ख्या, 497/22, 89/23, 179/23फर्जी मुकदमा में अभियुक्तों को न्याय देने, पूसा थाना कान्ड सन्ख्या 107/2022 फर्जी मुकदमा की जांच करने, हसन पुर थाना कान्ड सन्ख्या 39/2022, 54/2022, 37/23के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने सहित अन्य मान्गो को लेकर अनिश्चितकालिन आमरण अनशन शुरू किया गया है।
अनशन पर माले प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान,फूलन देवी, सरिता देवी, मो सकूर, सुधान्शू प्रियदर्शी, श्याम कुमार, विरजु साह कुल आठ लोगों को जिला सचिव प्रो उमेश कुमार, महावीर पोद्दार, ललन कुमार, अमित कुमार, सैयदुल जफर अन्सारी ने माला पहना कर आमरण अनशन की शुरुआत कराये।
आमरण अनशन स्थल पर महावीर पोद्दार की अध्यक्षता में हुए प्रतिरोध सभा को संबोधित करते जिला सचिव प्रो उमेश कुमार ने कहा कि स्वाति कुमारी सामूहिक ब्लात्कारकान्ड एवं हत्याकांड में भाजपा नेता और अपराधी शामिल है। छ:महीने घटना के बीत जाने के बाद भी महादलित नवालिक को न्याय नहीं मिला तो आज से अनिश्चितकालिन आमरण अनशन शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि 23 सितम्बर की आधी रात को अभियुक्तों ने स्वाति को छोटे से घर में से उठा कर बाहर ले गया। ब्लात्कार करने के बाद उसी के घर शव में टांग दिया जाता है। उजियार पुर की पुलिस एवं भाजपा नेताओं के गठजोड़ के वजह आजतक न्याय नहीं मिला।
सभा को फूल बाबू सिंह, वन्दना सिंह, अमित कुमार, जयन्त कुमार, अनिल चौधरी, ललन कुमार, रौशन कुमार सैयदुल जफर अन्सारी, समीम मन्सूरी, तननजय प्रकाश, अर्जुन दास, टिन्कू यादव, भीम सहनी, प्रवीण कुमार, मनीषा कुमारी, नीलम देवी सहित अन्य लोगों ने सम्बोधित किया।