पूर्णिया विश्वविद्यालय ने विभाग को 125 रिक्तियों का फार्मेट उपलब्ध कराया – कुलसचिव डॉ घनश्याम राय।
#MNN@24X7 बिहार सरकार उच्च शिक्षा निदेशालय, पटना के निदेशक प्रोफेसर रेखा कुमारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को उनके कक्ष में विभागीय पत्रांक:15/एम 1-45/2021-1318 दिनांक:20/04/2023 के आलोक में पूर्णिया विश्वविद्यालय सहित बिहार के सभी परंपरागत विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों की बैठक आयोजित की गई। विभाग द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में विश्वविद्यालय मुख्यालय सहित क्षेत्राधीन सभी स्नातकोत्तर विभागों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों में वर्ग -||| श्रेणी के स्वीकृत तथा रिक्त पदों पर सरकार द्वारा प्राधिकृत आयोग के माध्यम से नियुक्ति की जानी है।
पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने विभाग द्वारा निर्गत फार्मेट और दिशानिर्देश के आलोक में विश्वविद्यालय क्षेत्राधीन अंगीभूत महाविद्यालयों में वर्ग -||| श्रेणी के कुल एक सो सत्तर रिक्त पदों का फार्मेट विभाग को सुपुर्द किया। इसमें कुल पैंतालीस पद अनुकंपा कर्मियों हेतु सामंजित है। अतः 170 पद के विरुद्ध 125 रिक्त पदों पर नियुक्ति संबंधी अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी।
विभाग द्वारा समीक्षोपरान्त पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया का फार्मेट से संतुष्ट होते हुए सही बताया। निदेशक ने अन्य विश्वविद्यालयों को निदेश दिया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय की तरह रिक्तियों को फार्मेट में भरकर विभाग को सुपुर्द करें। बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के कुलसचिव प्रोफेसर मिहिर कुमार ठाकुर, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना के कार्यवाहक कुलसचिव तथा अन्य विश्वविद्यालयों के उप कुलसचिव उपस्थित थे। विभाग की ओर से उप निदेशक दीपक कुमार सिंह और अजीत सिंह उपस्थित थे।