यह व्यवस्था लोक कल्याणकारी तथा समाजोपयोगी – संजय सरावगी।
ऐसी ही अन्य समाजोपयोगी व्यवस्थाओं के संचालन का लक्ष्य -प्रो,एस एम झा, अध्यक्ष।
#MNN@24X7 दरभंगा के नगर विधायक सह मां श्यामा मंदिर न्यास समिति के संरक्षक संजय सरावगी तथा प्रो,एस, एम.झा की अध्यक्षता एवं जिला पदाधिकारी सह सचिव राजीव रौशन की उपस्थिति में आयोजित मां श्यामा मंदिर न्यास समिति की बैठक में आम भक्तों की सुविधा हेतु मंदिर परिसर में लागत राशि पर श्यामा थाली की व्यवस्था करने का निर्णय लेते हुए इसके लिए न्यास की सदस्या मधुवाला सिन्हा को अधिकृत किया गया था।
मधुबाला सिन्हा द्वारा अपने सहयोगियों के साथ इस निर्णय को मूर्त रूप देते हुए इसे प्रारंभ किया गया, जिसका विधिवत् उद्घाटन संरक्षक सह विधायक संजय सरावगी तथा अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि मंदिर प्रबंधन निरंतर श्यामा भक्तों को अधिकाधिक सुविधा प्रदान करते हुए मंदिर के समुचित विकास के लिए संकल्पित है, जिसकी शुरुआत इस लोक कल्याणकारी एवं समाजोपयोगी योजना से की जा रही है, जिससे स्थानीय भक्तों के साथ बाहर से आए भक्तों को भी सस्ते दर पर शुद्ध भोजन प्राप्त हो सकेगा। आमजन भी इसका लाभ ले सकेंगे। हम निरंतर सभी प्रकार के सहयोग के लिए सचेष्ट हैं तथा रहेंगे।
इस अवसर पर न्यास के अध्यक्ष प्रो.एस.एम.झा ने कहा कि हमारा लक्ष्य है मंदिर को सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त करते हुए इसे पूर्ण विकसित करना। हम अपने सहयोगियों तथा दरभंगा के आम नागरिकों के साथ मिल कर अपने इस लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे ,यह मेरा पूर्ण विश्वास है।
इस अवसर पर मंदिर से वर्षों से जुड़े समाजसेवी एवं पत्रकार सह निगम पार्षद नवीन सिंहा,न्यास के उपाध्यक्ष पं कमलाकांत झा एवं डा.जयशंकर झा, न्यास के सह सचिव प्रो.श्रीपति त्रिपाठी,कोषाध्यक्ष पं. दयाकांत मिश्र, सदस्य मधुवाला सिन्हा, डा.अरुण कुमार गिरि ,डा.संतोष कुमार पासवान , प्रभारी प्रबन्धक प.चन्द्रकान्त झा , मंदिर से वर्षों से जुड़े विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डा.वैजनाथ चौधरी बैजू, सिद्धु मल, सुनील शर्मा एवं सुप्रसिद्ध संत मौनी बाबा भी उपस्थित थे।
श्यामा भोग के व्यवस्थापक जयप्रकाश झा, समाजसेवी राजकुमार नायक, सचिन राम, अशोक श्रीवास्तव, असीम शंभु, अरुण महतो, श्याम कुमार यादव, उज्वल कुमार एवं मुकेश कुमार निराला एवं मीना झा आदि ने आज की व्यवस्था में सहयोग किया। विश्वविद्यालय थाना प्रभारी मदन प्रसाद, न्यास के सदस्य एवं मंदिर के कर्मियों सहित लगभग दो सौ गणमान्य व्यक्तियों ने निर्धारित राशि जमा कर आज प्रसाद ग्रहण किया तथा इस व्यवस्था की सराहना की।
कुंअर सिंह कालेज के प्रो.अशोक कुमार सिंह तथा सुनील शर्मा सहित अनेक भक्तों ने चिकित्सक डा.अंजु अग्रवाल ने एक-एक दिन के नि:शुल्क भोजन व्यवस्था हेतु योगदान दिया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद मुकेश महासेठ भी उपस्थित थे। जिन्होंने इसकी सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
शयामा थाली और श्यामा अन्न प्रसाद (निःशुल्क) के साथ अन्न बैंक की भी शुरुआत हुई। इसमे भक्तजन अन्न, जैसे चावल, दाल, सब्ज़ी, मसाला, तेल इत्यादि या नगद राशि देकर अन्न प्रसाद हेतु योगदान दे सकते हैं। न्यास इस अन्न से भोजन बनाने के व्यय से लेकर श्रम का योगदान देगा।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिदिन पूर्वाह्न 10.30 से 11.30 तक असक्षम एवं निर्धन व्यक्तियों को निशुल्क भोजन कराएगा तथा 12 बजे से 2 बजे दिन तक आमजनों को 25रु (अन्न लागत राशि) लेकर प्रसाद श्यामा थाली (भोजन) की व्यवस्था करेगा।
ज्ञातव्य है कि दरभंगा के जिलाधिकारी सह सचिव राजीव रोशन मां श्यामा मंदिर न्यास समिति इस तरह की व्यवस्थाओं को प्रारंभ करने के लिए सदैव अग्रसर थे, जिसकी शुरुआत आज हुई।