#MNN@24X7 जन सुराज पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने बिहार में बीजेपी की जमीनी हकीकत की पोल खोलते हुए बड़ी बात कही, प्रशांत किशोर ने कहा कि लोगों का क्या है ? जो मुझ पर बी टीम होने का आरोप लगा रहे हैं तो मैं उनसे पूछता हूं कि बीजेपी के लोग आज जमीन पर हैं भी? आज जो लोग मुझे बी टीम कह रहे हैं, तो क्या मैं बगैर मतलब के गांव-गांव पैदल चल रहा हूं? मैं पागल तो नहीं हूं कि मुझे बीजेपी की जमीनी हकीकत दिखाई नहीं आ रही है। आज जो नेता मुझे ए टीम की बी टीम बोल रहे हैं, उनसे मैं कहता हूं कि हिम्मत है तो इस चुभती गर्मी में 5 दिन पैदल चल कर दिखा दें।
गांवों में बगैर सुरक्षा के चलकर दिखाएं नीतीश कुमार।
प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा पर कहा कि मैंने उस समय भी कहा था कि आप में अगर दम है, तो बिना सुरक्षा के या फिर सुरक्षा लेकर भी किसी पंचायत में पैदल चलकर दिखा दीजिए तो मैं मान जाऊंगा। नीतीश कुमार और बिहार के बड़े-बड़े नेता आज सुरक्षा लेकर भी बिहार में पैदल नहीं चल पाएंगे। आज लोगों का क्या है, लोगों का काम है कहना मैं जो पदयात्रा कर रहा हूं, वो पूरी ईमानदारी से कर रहा हूं।