#MNN@24X7 दरभंगा,प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिथिला स्टूडेंट यूनियन के पूर्व जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार झा ने कहा की दरभंगा के किसी निजी अस्पताल मे एडमिट एक मरीज को डॉक्टर द्वारा रक्त की माँग की गयी। मगर जब मरीज के परिजन रक्त लेने रक्त अधिकोष आते है तो ब्लड बैंक के अधीक्षक द्वारा रक्त न होने की बात करते हुए परिजनों के साथ अपने कर्मचारियों द्वारा बदत्मीजी के साथ-साथ अभद्र भाषाओं का प्रयोग किया गया, वहीं जब मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सेनानियों द्वारा प्रश्न किया गया तो स्थानीय पदाधिकारि अपना चैंबर छोड़ कर भाग निकले।
जिसके बाद MSU के सेनानियों द्वारा रक्त अधिकोष के एक कर्मचारी मृत्युंजय कुमार को बंधक बना लिया गया एवं वर्तमान रक्त अधिकोष के अधीक्षक के अकर्मण्यता को देखते हुए अधीक्षक की बर्खास्तगी की मांग की गयी।
विदित हो लगभग 8 करोड़ की आबादी पर आधारित एक मात्र सरकारी अस्पताल दरभंगा स्थित DMCH के रक्त अधिकोष के अधीक्षक द्वारा लगातार मरीजों के साथ मानहानि एवं दुर्व्यवहार किया जा रहा है, बीते महीनों दिनों से DMCH रक्त अधिकोष मे रक्त अधिकोष के अधीक्षक द्वारा मरीजों को जबरन रक्त की कमी बता कर वापस कर भेज दिया जा रहा है न तो वॉलेंटियर डोनेशन लिया जा रहा है और न ही OTP के माध्यम से मरीजों को रक्त मुहैया करवाया जा रहा है।
मौके पर मिथिला स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय आईटी शेल प्रभारी उदय नारायण झा, जिला कोषाध्यक्ष नीरज क्रांतिकारी, अनिश चौधरी, सुधांशु झा, प्रसून मैथिल, मानस राज, अर्जुन दास एवं अंकित इत्यादि मौजूद थे।।