#MNN@24X7 ताजपुर, 27 मई, पैक्स चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन उम्मीदवारों के मिलीभगत से निर्धारित समय 3 बजे के बाद नामंकन एआरओ रंजीत कुमार द्धारा नामांकन लेने से उम्मीदवारों के समर्थक आक्रोशित हो उठे। वे बीडीओ से मिलकर शिकायत करने गये लेकिन बीडीओ मनोज कुमार मौजूद नहीं थे। इससे समर्थकों ने प्रखण्ड के समक्ष सड़क पर पहुंचकर सड़क किनारे प्रदर्शन करने लगे। इसे देखकर वाहन चालकों ने अपने- अपने वाहन खड़े कर लिये। इससे सड़क जाम जैसा नजारा उत्पन्न हो गया।
मामले की जानकारी बीडीओ को दी गई लेकिन उचित कारबाई का आश्वासन नहीं मिलने के कारण सड़क किनारे हंगामा जारी रहा। जाम समर्थक तीन बजे के बाद नामांकन कक्ष में प्रवेश करते विडियो भी दिखा रहे थे।
भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ऐपवा के जिलाध्यक्ष बंदना सिंह आदि ने एसडीओ को मामले से संबंधित शिकायत की। पुलिस बल के पहुंचने, समर्थकों से वार्ता के बाद एसडीओ द्वारा मामले की जांच कर कारबाई के आश्वासन देकर नेताद्वय ने जाम पर उतारू समर्थकों को समझा- बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया।