#MNN@24X7 दरभंगा, 05 जून, जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में दरभंगा जिला में पथ एवं पुल निर्माण हेतु किये जा रहे भू-अर्जन की कार्रवाई की प्रगति की समीक्षा की गयी।
बैठक में बताया गया कि दरभंगा सैन्य हवाई अड्डा पर स्थाई सिविल इनक्लेव एवं रन-वे एक्सटेंशन हेतु कुल – 76.65 एकड़ जमीन भू अर्जन कर भूमि का आधिपत्य एयरपोर्ट अथॉरिटी को उपलब्ध कराया जा चुका है।
बैठक में बताया गया कि मानू विश्वविद्यालय, चन्दनपट्टी के लिए 10.79 एकड़ जमीन क्रय कर दखल कब्जा दिलाया जा चुका है। एस.एच. – 56 (कुशेश्वस्थान-फूलतोड़ा) पथ चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु 113 पंचाटों के बीच 11.14 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है।
काकड़घाटी रेलवे स्टेशन से शिशो हॉल्ट के लिए वांछित जमीन 54.59 करोड़ रूपये की लागत से क्रय कर पूर्व मध्य रेलवे को उपलब्ध कराया जा चुका है।
बागमती नदी पर विलासपुर के समीप पुल एवं पहुँच पथ निर्माण हेतु भू-अर्जन की कार्रवाई तेजी से की जा रही है। इसके साथ ही बागमती नदी पर ही सिरनियाँ-विलासपुर पथ में उच्च स्तरीय आर.सी.सी. पुल एवं पहुँच पथ निर्माण हेतु भू-अर्जन किया गया है।
वरूणा पुल-रसियारी पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण हेतु भू-अर्जन की कार्रवाई तेजी से की जा रही है।
एन.एच. एक्ट, 1956 के अधीन राष्ट्रीय राज्य मार्ग संख्या – 119 डी के लिए 24 किलोमीटर में से 20 किलोमीटर तक की चिह्नित जमीन का क्रय किया जा चुका है। सरकारी जमीन का हस्तांतरण एक सप्ताह के अन्दर कर दिया जाएगा।
एन.एच. – 527 ए पैकेज – 3 विन्देश्वरस्थान से भेजा पथ का चौड़ीकरण एवं निर्माण हेतु भू-अर्जन की कार्रवाई की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है। एन.एच – 527 सी मझौल-चरौत पथ में 63.4 किलोमीटर में चौड़ीकरण हेतु भू-अर्जन की कार्रवाई की जा रही है।
दरभंगा-रोसड़ा (527 ई) पथ की भू-अर्जन की कार्रवाई की जा रही है। मुसरीघरारी-दरभंगा राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या – 322 के पथ निर्माण हेतु की जाने वाली भू-अर्जन की कार्रवाई की जा रही है।
बैठक में उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद एवं संबंधित पदाधिकारी एवं अभियंतागण उपस्थित थे।
05 Jun 2023