#MNN@24X7 दरभंगा, एसोसिएशन आफ ज्योग्राफर्स बिहार एण्ड झारखण्ड ( A G B J) के 24 वें अधिवेशन/ राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन राँची विश्वविध्यालय, राँची में 4- 5 नोवेम्बर को सफलतापूर्वक संप्पन हुआ।
समारोह का उद्घाटन रांची विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रो०अजीत कुमार सिन्हा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो०तपन शाण्डील्य, एवं प्रो. रास बिहारी प्रसाद सिंह पूर्व कुलपति पटना विश्वविध्यालय एवं नालंदा विश्वविद्यालय के कर कमलों द्वारा एवं लब्ध प्रतिष्ठित भूगोलविदों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। दो दिनों के इस सेमिनार का मुख्य विषय “भौतिक परिदृष्य और मानवीय प्रतिक्रिया के लिए जलवायु भेदयता की चुनौतियाँ” थी।
इस अवसर पर A G B J की कार्यकारिणी द्वारा प्रोफेसर शारदानंद चौधरी, पूर्व विभागाअध्यक्ष, भूगोल विभाग, महारानी कल्याणी कॉलेज, ललित नारायण मिथिला विश्वविध्यालय, दरभंगा, को 𝘼𝙂𝘽𝙅 का अध्यक्ष पद के लिए नामित किया गया, जिसका सर्वसम्मति से साधारण सभा द्वारा अनुमोदन किया गया ।
डॉ विनयनाथ झा,विभागाध्यछ स्नातकोततर भूगोल विभाग को नॉर्थ ज़ोन के उपाध्यछ के पद पर नामित किया गया और डॉ अनुरंजन को कार्यकारणी के सदस्य के लिए नामित किया गया। 𝘼𝙂𝘽𝙅 का 25 वां अधिवेशन पटना विश्वविद्यालय मे अगले वर्ष २०२४ में आयोजित की जायेगी के प्रस्ताव को भी पारित किया गया।
स्नातकोतर भूगोल विभाग के शोध छात्र श्री सोनू कुमार दास ने इस सेमिनार में आर. गॉन्टिया यंग भूगोलज्ञ अवार्ड प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर विभाग एवं मिथिला विश्वविध्यालय का नाम रोशन किया।
विभाग के कुल छ शोध छात्र- छात्राओं, सरस्वती कुमारी, सुरभी कुमारी, सुश्मिता त्यागी, नंदन सत्यम कुमार,अभिषेक कुमार,सोनू कुमार आदि ने शोध पत्र प्रस्तुत किया।