#MNN@24X7 दरभंगा, 21 मार्च, लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर एम.एल.एस.एम कॉलेज, दरभंगा में मतदाता साक्षरता एवं युवाओं की मतदान प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी हेतु “मेरा पहला वोट, देश के लिए” विशेष अभियान के तहत पोस्टर पेंटिंग, रंगोली, नारा लेखन इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. शम्भू कुमार यादव द्वारा किया गया।
उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें जाति, धर्म के आधार पर वोट ना करके, ऐसे उम्मीदवार का चयन करना चाहिए, जो हमारे क्षेत्र का विकास करें।
कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि हम सभी मतदान के दिन अपना मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
उक्त अवसर पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुबोध चंद्र यादव ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता से न सिर्फ समाज में जागृति पैदा होगी, बल्कि मतदान का प्रतिशत भी बढ़ेगा।
उपर्युक्त कार्यक्रम में अंकित कुमार, आस्था प्रिया, स्नेहा कुमारी, अंशु कुमारी, अंकित कुमार झा, शालू कुमारी, अमित कुमार, राखी कुमारी, रितिक कुमार, गुड़िया कुमारी, शमा परवीन, विद्यानंद कुमार समेत कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया।
उक्त अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक प्रदीप कुमार झा, प्रशाखा पदाधिकारी (सामान्य) अजय कुमार, प्रशाखा पदाधिकारी (लेखा) राहुल कुमार झा, रंजन कुमार झा समेत महाविद्यालय के कई अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम