दरभंगा।दिनांक 06.04.2022 वाणिज्य एवम् व्यवसाय प्रशासन विभाग में विभागाध्यक्ष सह निदेशक प्रो अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में एम कॉम (सत्र 2021-23) का दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया। आगत अतिथियों का स्वागत डॉ दिवाकर झा ने किया । समारोह के मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्ता वाणिज्य संकाय के अध्यक्ष प्रोफेसर बी बी एल दास ने छात्रों को सूचना, ज्ञान एवं विवेक की अवधारणा से अवगत कराया। उन्होंने छात्रों को व्यवहारिक जीवन में सफल होने का गुर सिखाया। डॉ आई डी प्रसाद ने छात्रों को जीवन के क्रमवार उद्देश्यो एवं मूल उद्देश्य के प्रति सजग रहकर व्यवहारिक जीवन में सफल होने एवं कुशल प्रबंधक तथा उद्यमी बनने की सलाह दी।
विभागाध्यक्ष सह निदेशक प्रोफेसर अजीत कुमार सिंह ने गुरु-शिष्य संबंध, विभागीय व्यवस्था एवं वाणिज्य पाठ्यक्रम की उपयोगिता की चर्चा की। साथ ही उन्होने विभाग के गौरवशाली इतिहास से लोगों को परिचय कराते हुए छात्र छात्राओं को उनके उद्देश्य की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।
समारोह मे विभाग में संचालित प्रबंधन के संकाय सदस्य श्याम कुमार आदि भी उपस्थित थे।
मंच का संचालन अतिथि शिक्षक डॉ संजय कुमार झा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ संजय कुमार ठाकुर के द्वारा किया गया।
06 Apr 2022