#MNN24X7 दरभंगा, यूनेस्को क्लब ने कल रात स्थानीय महाराजा होटल के सभागार में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें क्लब के 7 बड़िए सदस्यों के द्वारा शादी के सालगिरह को मनाया गया जिसमें आशा- रतन कुमार खेड़िया , नीलम -बिनोद कुमार पंसारी, ईन्दू – प्रोफेसर रघुनाथ शर्मा , डॉ• वसुधा – डाॅ• जगत नायक , लीना – डॉ• विनोद कुमार, मंदाकिनी – कुमार आशुतोष, अंशु – अमरनाथ साह ने सपरिवार उपस्थित होकर अपनी अपनी शादी के सालगिरह को धूमधाम से मनाया। सर्वप्रथम पति पत्नी दोनों ने एक दूसरे को गुलाब का फूल भेंट किया तत्पश्चात केक काटकर सालगिरह की शुभकामनाएं दी ।क्लब की ओर से सभी दंपति को उपहार प्रदान किया गया । सभी दंपति ने अपने वैवाहिक जीवन के संदर्भ में अपनी यादों को बताकर तरोताजा किया। मंच संचालन मनोरंजन प्रसाद अग्रवाल ने करते हुए मधुर गीत सुनाए साथ ही डॉ• ए •के• गुप्ता,डॉ• ओम प्रकाश, डॉ• जगत नायक ने हास्य व्यंग एवं अपने स्मरण सदस्यों की समक्ष रखें।

डॉ• जगत नायक ने अपने पुत्र डॉ• आत्म प्रकाश नायक, नेफ्रोलॉजी विशेषज्ञ का सदस्यों से परिचय करवाया और बतलाया की किडनी से संबंधित सभी समस्याओं के निराकरण एवं इलाज हेतु दरभंगा में डॉक्टर आत्म प्रकाश के नेतृत्व में अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध हो गई है।
तत्पश्चात क्लब की आम सभा में सर्वप्रथम अध्यक्ष रतन कुमार खेड़िया के द्वारा गत वर्ष की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी सदस्यों को दी गई, क्लब के प्रधान सचिव अमरनाथ शाह ने आय व्यय का ब्यौरा दिया। तथा सर्व सम्मति से सत्र 2024- 25 के लिए नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया जिसमें डॉ• विनोद कुमार अध्यक्ष, रिंकू कुमार झा, राघवेंद्र कुमार, अमरनाथ शाह क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय उपाध्यक्ष ,एस•एच• अली प्रधान सचिव, डॉक्टर मधु रंजन प्रसाद कोषाध्यक्ष, कुमार आशुतोष उप कोषाध्यक्ष मनोनीत किए गए। सालाना कार्यक्रम का संचालन बिनोद कुमार पंसारी ने किया।

कार्यक्रम में रतन कुमार खेड़िया, बिनोद कुमार पंसारी ,अमरनाथ शाह, मनोरंजन प्रसाद अग्रवाल ,एस• एच• अली, डॉ• ए•के• गुप्ता, डॉ• ओम प्रकाश , डाॅ•आर•बी• खेतान, डाॅ• जगत नायक, डॉ •विनोद कुमार,अशोक कुमार पंसारी, कुमार आशुतोष, अधिवक्ता युगल किशोर सराफ, प्रो• रघुनाथ शर्मा, रामबाबू शाह, सत्य प्रकाश नायक, नीलम पंसारी , सरिता सराफ, इंदु शर्मा , नीलम अग्रवाल, सुशीला पंसारी, अंशु कुमारी, आशा खेड़िया, डॉक्टर लता खेतान, लीना गुप्ता, मंदाकिनी कुमारी आदि ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर लजीज व्यंजनों का एवं कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।