#MNN24X7 दरभंगा,दिनांक 03-05-2024 को जिला प्रशासन के आदेश के आलोक में एम०आर० महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के तत्वाधान में ‘मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० श्याम चंद्र गुप्त ने की। डॉ गुप्त ने कहा की मतदान करना हर मतदाता का अधिकार है ,मतदान स्वस्थ लोकतंत्र की नींव रखता है ।श्री सत्येंद्र प्रसाद, उपनिदेशक आई०पी ०आरo डी,दरभंगा ने कहा कि हर वो व्यक्ति जो मतदान योग्य है उसे मतदान अवश्य करना चाहिए एवं पांच अन्य लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करना चाहिए।

मतदाता जागरूकता अभियान दरभंगा जिला के आईकॉन एवं उदघोषक, आकाशवाणी मणिकांत झा ने अपने द्वारा रचित कविता के माध्यम से मतदान के महत्व को समझाया, उन्होंने समान अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य के विषय में लोगों को जागरूक किया।बाल संरक्षक पदाधिकारी पंकज कुमार सिन्हा ने मतदान के महत्व को बताते हुए योग्य प्रत्याशी को चुनने पर बल दिया। डी०पी०ओ, आई०सी०डी०एस, दरभंगा डॉ० रश्मि वर्मा ने मतदान के विषय में जागरूक करते हुए महिलाओं एवं बुजुर्गों को मतदान अवश्य करने पर बल दिया। इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन महाविद्यालय के राष्ट्रीय स्वंय सेवक के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० शगुफ्ता खानम अपने स्वंय सेवक प्राची एवं कनिका के साथ सम्पन्न किया I धन्यवाद ज्ञापन अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ०रूपकला सिन्हा द्वारा किया गया ।इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण,कर्मचारीगण,राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक एवम छात्राएं उपस्थित रहीं।