#MNN24X7 दरभंगा 06 अक्टूबर, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल एवं सुचारू संचालन हेतु दरभंगा जिला के प्रेक्षागृह में मास्टर प्रशिक्षकों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दरभंगा कौशल कुमार की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर प्रशिक्षकों को निर्वाचन प्रक्रिया, ईवीएम-वीवीपैट के संचालन,आदर्श आचार संहिता,मतदाता सूची, निर्वाचन कार्य में कर्मियों की भूमिका एवं उनकी जिम्मेदारियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
जिलाधिकारी ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “मास्टर प्रशिक्षक अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त कर लेंगे।
उन्होंने कहा कि मास्टर प्रशिक्षक का दायित्व अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि ये आगे चलकर अन्य मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण देंगे।
“उन्होंने सभी प्रतिभागियों से प्रशिक्षण को गंभीरता से लेकर अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य निर्वाचन कार्य में पारदर्शिता,निष्पक्षता एवं कुशल प्रबंधन को सुनिश्चित करना है ताकि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
इस अवसर पर सहायक समाहर्ता श्री के.परीक्षित, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री बालेश्वर प्रसाद,उप निदेशक जनसंपर्क श्री सत्येंद्र प्रसाद एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुरेश कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।