#MNN@24X7 दरभंगा में अलंकार ज्वेलर्स से वर्ष 2020 में लूटी गई 11 किलो सोना, गहने, हीरा, चांदी व नगदी मामले में फरार चल रहे ललन शाह को दरभंगा नगर थाना की पुलिस ने समस्तीपुर से गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि दरभंगा में 9 दिसंबर 2020 को दरभंगा नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार स्थित अलंकार ज्वेलर्स में हुए सबसे बड़े लूट कांड 320/2020 का फरार अभियुक्त ललन शाह ने लूट के सोने, हीरे व चांदी को बेचने में अपराधियों की मदद की थी।
9 दिसंबर 2020 को लगभग 20 की संख्या में पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने कई राउंड गोलियां चलाकर दिनदहाड़े 5 करोड़ से अधिक रुपए की सोना चांदी वह नगद की डकैती कर फरार हो गए थे। हालांकि इस बड़ी घटना के बाद पुलिस ने लगभग 2 दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेजा था। सोना, चांदी और हीरे बरामद भी किए गए थे, पर ललन शाह फरार चल रहा था। मंगलवार की रात नगर थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने पुअनि मनीष कुमार व एसटीएफ के पुअनि मधुरेंद्र कुमार के सहयोग से फरार चल रहे ललन को समस्तीपुर में दबोच लिया। यह दरभंगा पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। संबंध में थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने बताया कि पकड़े गए ललन शाह ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है और उसे जेल भेज दिया गया है।