◆ सारण शिक्षक निर्वाचन को ले मध्ययमिक शिक्षक संगठन ने झोंकी ताकत!

#MNN24X7 पूर्वी चंपारण। सारण शिक्षक निर्वाचन को ले बीएसटीए के पूर्वी चंपारण जिलाध्यक्ष सह एमएलसी प्रत्याशी नवल किशोर सिंह के पक्ष में गुरुवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष नजीबुल्लाह खान के नेतृत्व में शिक्षकों की एक टीम चुनाव प्रचार पर निकली। इसी क्रम में शिक्षक नेताओ ने उच्च विद्यालय, जिहुली एवं उच्च विद्यालय भेलवा सर्किल का दौरा किया। चुनाव प्रचार में शामिल टीम के सदस्यों का स्वागत उपस्थित शिक्षकों ने पूरे मनोयोग से किया तथा अपने मत का प्रयोग अपने संघ-संगठन से जुड़े प्रत्याशी नवल बाबु के पक्ष में ही करने का संकल्प दुहराया।

शिक्षकों को संबोधित करते हुए बीएसटीए के उपाध्यक्ष नजीबुल्लाह खान ने कहा कि नवल बाबू हमारे बीच के एवं हमारे संघ संगठन से जुड़े व्यक्ति रहे हैं। ऐसे में नवल बाबू को मत देना बीएसटीए एवं शिक्षक समाज की प्रतिष्ठा का प्रश्न बन है। अतः हम शिक्षकों को संकल्पित होना होगा कि अपना महत्वपूर्ण मत अपने ही प्रत्याशी को दें। चुनाव प्रचार दल में प्रधान शिक्षक जावेद खान, मीडिया प्रभारी भारतेंद्र प्रसाद सिंह, बीएसटीए के जिला इकाई से असलम, धर्मेश कुमार यादव अभाष कुमार, विपिन कुमार झा, रत्नेश कुमार सिंह, तारा कांत मित्रा, राजीव रंजन वर्मा, अशोक झा, विकास कुमार आदि शामिल थे। इस अवसर पर आयोजित शिक्षको की संगोष्टी को अमरेंद्र कुमार, दीना कुमार राम, दिनेश कुमार सिंह, संजय कुमार झा, आदि ने सबोधित किया। मालूम हो कि जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में चुनाव 31 मार्च, शुक्रवार को होना है।