#MNN@24X7 दरभंगा, स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा में विभागीय “विशिष्ट व्याख्यान एवं प्रशिक्षण माला” के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों के बुनियादी देखभाल विषय पर दिनांक 13/03/2023 से 15/03/2023 तक तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन Calcutta Metropolitan Institute of Gerontology (CMIG) द्वारा किया जा रहा है।

वृद्धजनों की बढ़ती जनसंख्या ने पारिवारिक, सामाजिक एवं राष्ट्रिय स्तर पर कई गंभीर मुद्दे सामने ला दिए हैं. इस संदर्भ में युवा पीढ़ी की भावनात्मक भागीदारी अतिमहत्वपूर्ण हो गयी है. इस में कुल 25 चयनित युवा प्रतिभागीयों को प्रशिक्षित किया जायेगा. यह कार्यक्रम भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रिय सामाजिक रक्षा संसथान द्वारा सम्पोषित है.

तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान बहुतकनीकी सत्र चलाये जाएंगे जिन्हें विषय विशेषज्ञ द्वारा संचालित किया जायेगा.उद्घाटन एवं विषय परिचय सत्र सोमवार को 10.30 पूर्वाह्न में विभागीय कान्फेरेन्स हॉल में आयोजित किया जाएगा. कुलपति प्रोफ. एस पी सिंह ने मुख्य अतिथि तथा कुलसचिव प्रोफ मुश्ताक़ अहमद ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्घाटन समारोह में शामिल होने की सहमति प्रदान की है.

उक्त जानकारी विभागाध्यक्ष प्रोफ. अजय नाथ झा एवं CMIG के श्री एस पी सेन द्वारा संयुक्त रूप से उपलब्ध कराई गयी है.