#MNN@24X7 दरभंगा,21जनवरी। स्पर्श गुप्ता(भा0प्र0से0) अनुमंडल पदाधिकारी, सदर दरभंगा की अध्यक्षा में आर0टी0पी0एस0 काउन्टर, ऑनलाईन पोर्टल से प्राप्त आवेदनों एवं डिजेबल राशन कार्ड की समीक्षा कर सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सदर अनुमंडल एवं सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, सदर अनुमंडल व नगर आपूर्ति  पदाधिकारी के साथ बैठक की गयी।
 
बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारी को आदेश देते हुए कहा गया कि ऑनलाईन पोर्टल से प्राप्त लंबित आवेदनों की प्रखण्डवार समीक्षा में सदर अनुमंडल के कुल 32717 आवेदनों में 8542 का निष्पादन किया जा चुका है, शेष 24175 आवेदन का यथाशीघ्र निष्पादन किया जाए।
 
इसके साथ ही सदर अनुमंडल के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को नियमानुसार योग्यता/अयोग्यता की जॉच करते हुए त्वरित गति से लंबित आवेदनों का निष्पादन करने हेतु निदेशित किया गया।
  
साथ ही यह भी निदेश दिया गया कि पंचायत सचिव/विकास मित्र पर कड़ी नजर रखते हुए पात्रता/अपात्राता की जॉच करायी जाए एवं किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए।
  
बैठक में उन्होंने कहा कि अनुमंडल स्तर पर राशन कार्ड का निर्गमण हेतु कोषांग गठित कर विभिन्न प्रखण्डों से कार्यपालक सहायकों की प्रतिनियुक्ति कर त्वरित गति से निष्पादन कराया जा रहा है। सदर अनुमंडल अन्तर्गत आर0टी0पी0एस0 के माध्यम से प्राप्त आवेदनों में से अबतक 10680 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है।

लोकतंत्र को खत्म कर हिटलरशाही थोपने की हो रही है कोशिश–महावीर पोद्दार।


शेष लंबित आवेदनों के निष्पादन का अनुश्रवण हेतु प्रज्ञा मिश्रा, नगर आपूर्ति पदाधिकारी, शहरी क्षेत्र एवं  नीतिश कुमार, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, बहादुरपुर तथा राज कुमार दास, कार्यपालक सहायक, अनुमंडल कार्यालय, सदर दरभंगा को निदेशित किया गया है।
       
मृत/अयोग्य/फर्जी राशन कार्ड को चिन्हित कर विभागीय निदेशानुसार रद्द कराने एवं अयोग्य कार्डधारी जो गलत तरीके से अनाज का उठाव कर रहे हैं, उनके विरूद्ध राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत विधि सम्मत कार्रवाई करने हेतु सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी/नगर आपूर्ति पदाधिकारी,शहरी क्षेत्र को निदेशित किया गया।
    
साथ ही यह भी निदेश दिया गया कि वैसे असहाय व्यक्ति/दिव्यांग/कुष्ठ रोगी को चिन्हित कर उनका नियमानुसार राशन कार्ड निर्गमण कराया जाए।
  
उन्होंने कहा कि सदर अनुमंडल अन्तर्गत माह दिसम्बर 2022 का वितरण 56.61 प्रतिशत पाया गया है।इस संबंध में सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी/नगर आपूर्ति, शहरी क्षेत्र, दरभंगा को विभागीय निदेशानुसार निर्धारित समयावधि के अन्दर शत-प्रति वितरण कराने हेतु निदेशित किया गया।
     
बैठक में श्री सूर्य प्रताप सिंह, सहायक समाहर्त्ता, दरभंगा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, तारडीह, मनीगाछी एवं सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी/नगर आपूर्ति पदाधिकारी, शहरी क्षेत्र, दरभंगा उपस्थित थे।