आगामी 17 फरवरी को निबंध प्रतियोगिता, 20 को वाद- विवाद प्रतियोगिता तथा 21 फरवरी, 2023 को आयोजित होंगे मुख्य समारोह।

#MNN@24X7 ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के सभी भाषा विभागों एवं विश्वविद्यालय आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में आगामी ‘अंतरराष्ट्रीय भाषा दिवस’ के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के उद्देश्य से प्रति- कुलपति प्रोफेसर डॉली सिन्हा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें कार्यक्रम के संयोजक एवं मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो० ए के बच्चन, हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो० राजेन्द्र साह, उर्दू विभागाध्यक्ष डा० गुलाम सरवर, मैथिली के प्राध्यापक प्रो० दमन कुमार झा, संस्कृत के प्राध्यापक डा० आर एन चौरसिया तथा संगीत एवं नाट्य विभाग की अध्यक्ष प्रो० पुष्पम नारायण आदि उपस्थित थे। सदस्यों का स्वागत प्रति- कुलपति प्रोफेसर डॉली सिन्हा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक प्रो ए के बच्चन ने किया।

बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार ‘मातृभाषा हमारी पहचान’ विषयक निबंध प्रतियोगिता आगामी 17 फरवरी को तथा ‘मातृभाषा में उच्च शिक्षा आवश्यक है’ विषयक वाद- विवाद प्रतियोगिता 20 फरवरी को विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग में आयोजित की जायेगी, जबकि मुख्य समारोह ‘अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ के अवसर पर आगामी 21 फरवरी, 2023 को विश्वविद्यालय संगीत एवं नाट्य विभाग में आयोजित किये जायेंगे।

इन प्रतियोगिताओं में स्नातकोत्तर विभागों के छात्र- छात्राओं के साथ ही प्रत्येक महाविद्यालय से भी 2- 2 छात्र- छात्राऍं भाग ले सकेंगे। कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी छात्र- छात्राओं को सहभागिता प्रमाण पत्र तथा प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार मुख्य समारोह में अतिथियों के हाथों 21 फरवरी, 2023 को प्रदान किये जायेंगे।
इन दोनों प्रतियोगिताओं तथा समापन समारोह में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी विश्वविद्यालय हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो० राजेन्द्र साह के मोबाइल नंबर 9430 414 508 एवं ईमेल आईडी hodhindi@lnmu.ac.in तथा कार्यक्रम के संयोजक प्रो० ए के बच्चन के मोबाइल नंबर 94300 62532 एवं ईमेल आईडी- bachchanashok59@gmail.com से संपर्क किया जा सकता है।

Web development Darbhanga