#MNN@24X7 दरभंगा, प्रो दमन कुमार झा विश्वविद्यालय मैथिली विभाग के अध्यक्ष बनाये गए हैं। मानविकी संकाय के डीन प्रो ए के बच्चन, और निवर्तमान अध्यक्ष प्रो रमेश झा, विभागीय वरीय प्राचार्य प्रो अशोक कुमार मेहता, डॉ अभिलाषा और डॉ सुरेश पासवान ने नये अध्यक्ष को कुर्सी पर बैठाया।
इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग के प्रो मंजू राय, प्रो पुनिता झा,प्रो कुलनंद यादव, डॉ अखिलेश्वर कुमार सिंह, डॉ प्रियंका राय, डॉ सत्येंद्र कुमार झा, डॉ मोहित ठाकुर, वित्त समिति सदस्य श्री गोपाल चौधरी,अजय, रिसर्च शकॉलर, छात्र छात्राएं उपस्थित थे।सबों ने इनके कार्यकाल स्मरणीय रहने की शुभकामनायें दी।
प्रो दमन कुमार झा ने सबों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सबों की सद्भवना के बल पर विश्वविद्यालय के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयत्न करूंगा।