#MNN@24X7 दरभंगा। स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा द्वारा 21-22, फरवरी-2023 को दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।इस सम्मेलन की अध्यक्षता सह उद्घाटन सम्मलेन के मुख्य संरक्षक माननीय कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह के हाथों होगा। माननीया प्रतिकुलपति की गरिमामयी उपस्थिति सरंक्षक एवं विषय विशेषज्ञ के रूप मे होगी।

विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो.शिशिर कुमार वर्मा एवं विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर मुश्ताक अहमद क्रमशः सम्मानित अतिथि एवं सह- संरक्षक के रूप में उद्धाटन सत्र को संबोधित करेंगे। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के चारों तकनीकि सत्र में कुल 12 आमंत्रित विद्वानों का विभिन्न विषयों पर व्याख्यान होगा जिसमें तीन विद्वान अपने देश से बाहर अर्थात अमेरिका, साउथ कोरिया और चीन के होंगे । शेष छः विद्वान अपने देश के अन्य विश्वविद्यालयों और भारतीय तकनीकि संस्थानों के होंगे।

प्रतिभागियों की कुल संख्या 230 है जिसमें विभिन्न विश्वविद्यालयों के 68 शोधार्थी हैं। विश्वविद्यालय भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने आज कुलपति को सम्मेलन की तैयारी से अवगत कराया। प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने सम्मेलन की सफलता के लिए अपनी मंगलकामना प्रेषित की है।