अपर समाहर्ता के आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले पूसा अन्चलाधिकारी का होगा पुतला दहन-दिनेश कुमार सिंह।

#MNN@24X7 पूसा दिनांक 20 मार्च, आज कुबौली राम मिल्की आँगन बाङी केंद्र में अखिल भारतीय किसान महासभा से जुड़े किसानों की बैठक किसान नेता दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं मनीष कुमार मिश्रा के सन्चालन एवं जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई है।

बैठक में आक्रोशित किसानों ने कहा कि नागार्जुन कन्स्ट्रक्सन कम्पनी के द्वारा कुबौली राम एवं बथुआ पन्चायत में तिरहुत गन्डक नहर परियोजना मोती पुर कैम्प मुजफ्फरपुर के माध्यम से नहर निर्माण कार्य में अबैध एवं मनमानी तरीके से किसानों का जमीन अधिग्रहण किया गया है। किसानों के करोड़ों रुपये मूल्यों के हजारों हरा पेड़ों को चोरी छिपे बिचौलियों के माध्यम से कटवा कर नागार्जुन कन्स्ट्रक्सन कम्पनी के मैनेजमेंट ने गबन किया है। जिससे किसानों को न सिर्फ करोड़ों की क्षति हुई है बल्कि दर्जनों गरीब दलितों का घर रात के अंधेरे में तोड़ दिया गया है या उन्हें हटने के लिए धमकाया जा रहा है।

किसानों ने बताया कि अपर समाहर्ता के आदेश का अनुपालन पूसा अन्चलाधिकारी नहीं कर रहे हैं।

बैठक में तय किया गया कि उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन करने, पूसा अन्चलाधिकारी द्वारा जमीन की मापी प्रतिवेदन को सार्वजनिक करने, बिना सूचना दिये दर्जनों गरीब भूमि हीन परिवार का घर तोड़ने वाले एन सी सी कम्पनी एवं बिचौलियों पर कानूनी कार्रवाई करने,करोड़ों रुपये मूल्यों के हरे पेड़ों को काट कर चोरी छिपे बेचने वाले नागार्जुन कन्स्ट्रक्सन कम्पनी के मैनेजमेंट पर प्राथमिक दर्ज करने, कार्यपालक अभियन्ता एन सी सी मोती पुर कैम्प मुजफ्फरपुर पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर 31 मार्च 2023 को जिला मुख्यालय में पूसा अन्चलाधिकारी का पुतला दहन कर प्रतिरोध सभा एवं 11 अप्रैल 2023 को उपरोक्त सभी मांगों को लेकर जिला समाहर्ता महोदय समस्तीपुर के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देश का अवमानना एवं किसानों के करोड़ों रुपये मूल्यों के हरे पेड़ों को काट कर गबन करने वाले नागार्जुन कन्स्ट्रक्सन कम्पनी के मैनेजमेंट पर कानूनी कार्रवाई जिला प्रशासन को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गरीबों का घर तोड़ने वाले को चिन्हित कर कार्रवाई किया जाय एवं सभी गरीबों को सुरक्षा प्रदान किया जाय।

बैठक में सुनील कुमार सुमन, मनीष कुमार मिश्रा, वेद प्रकाश सिंह, अभय कुमार सिंह, ओमप्रकाश झा, मो रहमानी, समीम मन्सूरी, ललिता देवी, राधेश्याम झा, राम प्रताप सिंह, आरती देवी, उमेश कुमार गुप्ता, वीणा साह, लाल बहादुर राय, पार्वती देवी, गौरी शंकर सिंह, शीला देवी, कॄष्ण कुमार, राम नाथ सिंह, शन्कर महतो, लाल बाबू महतो, विरजु महतो सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।