युवकों से अधिक युवतियों ने दिखाया उत्साह।

रोजगार मेला में उमड़ पड़ी भीड़।

#MNN@24X7 दरभंगा, 25 फरवरी। जीविका के माध्यम से घनश्यामपुर प्रखण्ड स्थित पाली रन परती मैदान, पाली में दिन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अन्तर्गत रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया।
रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला में आये अतिथियों का स्वागत मिथिला की संस्कृति अनुसार पाग-चादर एवं जल-जीवन-हरियाली का प्रतीक वृक्ष प्रदान कर किया गया।
     
रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखण्ड प्रमुख वीणा देवी, निदेशक आर.से.टी- आर एस शर्मा, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. ऋचा गार्गी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनोद कुमार झा एवं जिला रोजगार प्रबंधक विश्वजीत कुमार सुमन के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।
   
उक्त मेला में 17 कम्पनी ने हिस्सा ले कर ग्रामीण युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किया। रोजगार मेला में 812 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया, जिसमें 136 युवाओं को प्रस्ताव पत्र (ऑफर लेटर) दिया गया तथा 168 युवाओं को दूसरे चरण के साक्षात्कार हेतु चुना गया।
  
उन्होंने बताया कि 96 ग्रामीण युवाओं ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण  कौशल्य योजना अन्तर्गत प्रशिक्षण के लिए निबंधन कराया गया तथा 143 लोगों ने ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान में स्वरोजगार हेतु पंजीयन कराया एवं अन्य प्रशिक्षण के लिए 54 लोगों ने आवेदन किया। शेष युवाओं का चयन उनकी योग्यता एवं रूचि के आधार विभिन्न कंपनियों द्वारा आगे किया भी किया जाना है।
   
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि समाज सेवी चन्द्रशेखर झा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनोद कुमार झा, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार राय, प्रखंड प्रमुख वीणा देवी व जीविका के जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय सभी प्रबंधक ने युवाओं को रोजगार के अवसरों का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

प्रबंधक रोजगार विश्वजीत कुमार सुमन ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रांरभिक स्तर पर अपनी रूचि का कोई रोजगार मिले उसे करना चाहिए, अनुभव के बाद आगे बढ़ना आपके हाथ में है। वहीं बी.पी. एम किरतपुर कृष्ण देव ठाकुर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा रोजगार मेला अच्छा अवसर देता है इसका लाभ लीजिए।

संचार प्रबंधक राजा सागर ने बताया कि जीविका के माध्यम से दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के माध्यम से 18 से 35 वर्ष के ग्रामीण युवाओं को रोजगार एवं प्रशिक्षण दिलाने का कार्य किया जाता है। रोजगार मेला इसी प्रयास का हिस्सा है। समय-समय पर मेले का आयोजन कर ग्रामीण युवाओं को सीधे रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला उपलब्ध कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि योजना के माध्यम से स्वरोजगार के इच्छुक लोगों को भी प्रशिक्षण दिलाया जाता है। रोज़गार मेला के पूर्व सभी पंचायत में प्रचार-प्रसार एवं निबंधन कैम्प का आयोजन किया गया ताकि रोजगार मेले का अधिक से अधिक ग्रामीण युवा लाभ उठा सके।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि घनश्यामपुर के अतिरिक्त आस-पास के प्रखण्डों जैसे- अलीनगर, किरतपुर, तारडीह, गौड़ाबौराम से भी काफी संख्या में युवक-युवतियों ने रोजगार मेले में हिस्सा लिया, रोजगार मेले में दिन भर लोगों भीड़ लगी रही। युवक से कई गुणा अधिक संख्या में युवतियों ने भागीदारी निभायी।

जिला परियोजना प्रबंधक ने संबोधित करते हुए कहा अपने गाँव, प्रखण्ड, जिला,  राज्य, राष्ट्र को आगे बढ़ाने के लिए सभी के हाथ में कौशल हो तभी सभी का विकास होगा जो भी कम्पनी यहाँ आई है, उन्हें अपना पहला पायदान मानते हुए काम को शुरू करें।

उक्त मेला में फिलिप कार्ट, हल्दीराम याज़ाकि, लावा मोबाइल, नव भारत, अरविंद फैशन, वलस्पून,जस्टि्डायल फ़र्टिलाइज़र, शिवशक्ति बायोटेक, नव भारत फर्टीलाइजर, G4S, मिण्डा,Schinder, Infovalley,  RSETI, इत्यादि द्वारा युवाओं को जॉब ऑफर प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का सफ़ल संचालन हेतु मौके पर जीविका कर्मी सच्चिदानंद, अनीश अंशु, संजय मंडल, कृष्ण देव कुमार, निशांत कुमार ,रोहित कुमार, शुभंकर, रणधीर कुमार, राजेश कुमार व कैडरों के साथ घनश्यामपुर की जीविका दीदियाँ भी उपस्थित थे।