#MNN@24X7 दरभंगा, मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत छात्रों हित से सम्बंधित विभिन्न मांगो के लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल विश्वविद्यालय धरनास्थल पर शुरू किया गया।इस बाबत एमएसयू के सदस्यो ने कहा विश्वविद्यालय में अराजकता भ्रष्टाचार तथा दलाली चरम सीमा पर शुरू हो गया हैं। जब भी रिजल्ट निकाला जाता हैं, छात्रों का रिजल्ट,परीक्षा देने के बाबजूद एब्सेंट कर दिया जाता हैं। कम नंबर दिया जाता हैं, उन्हें प्रमोटेड कर दिया जाता हैं,ताकि छात्र दलालो के चक्कर में आकऱ अवैध वसूली का शिकार हो जाए।

इस आंदोलन में संगठन के विश्वविद्यालय कोषाध्यक्ष नारायण मिश्रा, प्रवक्ता नीरज क्रन्तिकारी, एमएलएसएम कॉलेज अध्यक्ष अमन पाण्डेय औऱ डीएनवाई कॉलेज प्रभारी आर्यन कुमार अनिश्चितकालिन भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है की छात्रों के रिजल्ट की समस्या का तत्काल निदान हो, प्रमोटेड छात्रों को पास किया जाए,पार्ट 3 परीक्षा का तिथि आगे बढ़ाया जाए। इसके अलावा छात्र हित से सम्बंधित 12 सूत्रीय मांगों को पूरा किया जाए।

उन्होंने कहा कि जब तक मांग पूरा नहीं होगा,आंदोलन जारी रखेंगे। हमारी मांगें हैं की सत्र 23-24 छात्र संघ चुनाव का घोषणा तत्काल किया जाए। स्नातक से पीजी तक का सत्र नियमित किया जाए, 30जून तक रिजल्ट घोषित हो। स्नातक से पीजी तक एससी एसटी वर्ग औऱ छात्राओं को दिया गया मुफ्त शिक्षा प्रत्येक कॉलेज में लागू किया जाये। केएस कॉलेज में पीजी का पढ़ाई चालु हो।प्रत्येक रिजल्ट में हो रही लगातार छात्रों के समस्या को देखते हुए डाटा सेंटर का निबंध समाप्त किया जाए। बंद हो चुके डिस्टेंस औऱ लॉ का पढ़ाई फिर से चालु हो। कन्या उत्थान योजना में हो रहे छात्राओं की समस्या तत्काल निदान हो। विश्वविद्यालय के चारो तरफ साइन बोर्ड लगाया जाए। छात्रों की समस्या को देखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी कर समस्या का समाधान किया जाए। विश्वविद्यालय में पूछताछ केंद्र का निर्माण तत्काल हो। कॉलेज में रिक्त सीटों पर प्रोफेसर की बहाली औऱ वर्ग नियमित हेतु विश्वविद्यालय प्रयास करें। विश्वविद्यालय में छात्रों को बैठने के लिए कॉमन रूम औऱ शुद्ध पेय जल का व्यस्था किया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती यह आंदोलन जारी रहेगा।

एमएसयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना ने जानकारी देते हुए कहा कि शाम 4 के करीब विश्वविद्यालय के द्वारा वार्ता के लिए परीक्षा नियंत्रक आनंद मोहन मिश्रा डीएसडब्लू विजय कुमार यादव डीआर 1 कामेश्वर पासवान धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने बारी बारी सभी मुद्दों पर चर्चा-परिचर्चा भी किया। जिसमे 23-24 सत्र का छात्र संघ चुनाव का घोषणा जून के बाद करने की बात कही गयी है। पार्ट 3 परीक्षा का तिथि 2 मई कर दिया गया है,एससी एसटी वर्ग औऱ छात्राओं का लागू मुफ्त शिक्षा सभी कॉलेज इस वर्ष से निशुल्क नामांकन के लिए कॉलेज को निर्देश किया जाएगा। डाटा सेंटर का निबंध रद्द करने पर, कुलपति-कुलसचिव से वार्ता के बाद किया जाएगा, साथ ही 12 नंबर से प्रमोटेड छात्रों को पास करने के लिए एमएसयू ने विश्वविद्यालय प्रशासन से अपील किया जिसपर विश्वविद्यालय आपसी निर्णय के बाद इसकी जानकारी सौपने का काम करेगा। इसके बाद आंदोलनकारियों ने कहा सभी मांगो पर सकारात्मक पहल जब तक नहीं होगा हम आंदोलन जारी रखेंगे।

इस आंदोलन में मिथिला स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना, राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी उदय नारायण झा, बिहार प्रभारी अमित कुमार ठाकुर, विश्वविद्यालय अध्यक्ष आदित्य मिश्रा, दरभंगा कॉलेज प्रभारी अनीश चौधरी, सचिन कुमार, सुमित कुमार, दरभंगा जिलाध्यक्ष वीरेन कुमार, नगर अध्यक्ष अर्जुन कुमार दास, अमन कुमार, अजित कुमार, अंकित आज़ाद, संतोष साहू, अविनाश सहनी, राज पासवान, अमन कुमार, ऋषि कुमार, अमित मिश्रा, चन्दन यादव, अंकित पाण्डेय, उज्जवल झा, उमेश दास, आशीष कुमार झा, सिमरन कुमारी, प्रगति मिश्रा, ऋतू राज समेत कई अन्य सेनानी मौजूद रहे।