#MNN@24X7 समस्तीपुर। आज मंगलवार को कर्पूरी आश्रम समस्तीपुर स्थित जिला राजद कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती बेहद हर्ष व उल्लास के साथ मनाई गयी। जननायक के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर तथा धन्यवाद ज्ञापन युवा राजद के प्रदेश महासचिव डाo सूरज दास ने किया।

वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। जननायक को दलितों के रहनुमाई उपेक्षित वंचितों के हमदर्द सुप्रसिद्ध नेता तथा जन जन के दिल के चहेता बताया गया। वह एक महान स्वतंत्रता सेनानी की श्रेणी में आने वाले नेता थे तथा समाजवाद के आदर्श नेताओं में से भी एक थे।

मौके पर पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, पूर्व विधायक अशोक प्रसाद वर्मा, राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, प्रदेश महासचिव पी.पी.शर्मा, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, राजद नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव,कार्यालय सचिव रोशन यादव, वरीय नेता दिनेश्वर यादव, शत्रुध्न यादव, सत्यविन्द पासवान, रामविनोद पासवान, मन्नू पासवान, डाo सूरज दास, प्रोफेसर सत्यनारायण राय, प्रोफेसर लक्ष्मी यादव, जितेन्द्र सिंह चंदेल, नागमणि, रविन्द्र कुमार रवि, ज्योतिष महतो, राकेश राय, संजय नायक, जितेन्द्र कुमार यादव, रंजीत कुमार रम्भू,प्रमोद राम, राधारमण सिंह तथा संदीप सरकार आदि मौजूद थे।

वही दूसरी ओर प्रखंड राजद समस्तीपुर के द्वारा चकनूर रोड स्थित प्रभात निवास पर जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती समारोह के अवसर पर “सविधान बचाओ , देश बचाओ” विषयक विचार गोष्ठी आयोजित की गयी। विचार गोष्ठी का उद्घाटन बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने किया।अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर तथा धन्यवाद ज्ञापन युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव ने की।

अपने सम्बोधन के क्रम में बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि बिहार की सियासत की जब भी चर्चा होती है, तो सबसे पहले एक नाम सामने आता है। वह नाम है गुदड़ी के लाल जननायक कर्पूरी ठाकुर का। जिनका विचार और दर्शन आज भी वर्तमान दौर में सामाजवाद तथा कौमी एकता की एक मिशाल है। वर्तमान दौर की सियासत की बात करें तो चाहे वह सत्ताधारी पार्टी का हो या विपक्ष। यह वही चेहरे हैं जो जननायक कर्पूरी ठाकुर जी से गहरे तौर पर जुड़े रहे हैं। बिहार की राजनीति में जननायक कर्पूरी ठाकुर विरले ऐसे नेता हैं, जिन्होंने निहायत विपरीत परिस्थितियों में भी साहसिक निर्णय लिए और अपनी सत्ता को दाव पर लगा दिया। जननायक कर्पूरी ठाकुर ने अपनी पूरी जिंदगी जनता के लिए संघर्षों, गरीबों, मजलूमों और हासिए पर पड़ी ताकतों के लिए अर्पित कर दी। उन्होंने देश की आजादी की लड़ाई लड़ने के साथ ही देश में सामाजिक न्याय और समरसता स्थापित करने के लिए संघर्ष किया। उनका सम्पूर्ण जीवन प्रेरणादायक व अनुकरणीय है।

मौके पर राजद पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार राय, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, कार्यक्रम के प्रभारी व जिला राजद सचिव राकेश यादव, राजद नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, युवा राजद के प्रदेश माहसचिव पप्पू यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष बेबी साह, वरीय राजद नेता अशोक राय, सुरेश राय, प्रोफेसर कमलेश राय, प्रभात राय, रविन्द्र कुमार रवि, ज्योतिष महतो, रूहुल्लाह खान गुड्डू, मन्नू पासवान, अरविन्द राय, रंजीत कुमार रम्भू, अनिल यादव, विपीन कुमार यादव, गुड्डू सिंह, संदीप सरकार,सुशील राय, राजीव कुमार, मोo हसनैन आलम, रामनरेश राय, मदन साह, सज्जनदेव राय, नितेश कुमार, अंकित वर्धन, पंकज पोद्दार, धर्मेन्द्र कुमार, दिलीप राय, सुजीत कुमार, मोo आजाद सहित सैकड़ो राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।