बेस्ट बैट्समैन रहे सिटी एसपी।

डीएम को मिला बेस्ट बॉलर का खिताब।

नगर आयुक्त रहे बेस्टऑलराउंडर।

एसएसपी को मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब।

#MNN@24X7 दरभंगा, 26 जनवरी, 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दरभंगा के नेहरू स्टेडियम के पोलो मैदान में जिला प्रशासन दरभंगा एवं दरभंगा मीडिया एकादश के बीच 15-15 ओवर के हुए फैंसी क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन की टीम 15 ओवर में 3 विकेट पर 188 रन बना ली। जिला प्रशासन की टीम से जिलाधिकारी राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने ओपनिंग की, जिलाधिकारी 2 रन बनाये, वरीय पुलिस अधीक्षक 10 वें ओवर तक विकेट पर जमे रहे और 46 रन की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया, दूसरे छोड़ से नगर पुलिस अधीक्षक ने उनका भरपूर साथ दिया और 52 रन की नाबाद पारी खेली, सत्यम सहाय ने बेहतरीन चौकों की मदद से 28 रनों के योगदान देकर टीम को आगे बढ़ाया और अंत में विकेट पर उतरे नगर आयुक्त कुमार गौरव ने ताबड़ तोड़ छक्के जड़कर 34 रनों की बेहतरीन यादगार नाबाद पारी खेली और टीम का स्कोर 188 पर पहुंचा दिया। इस प्रकार जिला प्रशासन की टीम मात्र 3 विकेट के नुकसान पर 188 रन का एक बड़ा स्कोर मीडिया एकादश के सामने खड़ा कर दिया।
    
जवाब में मीडिया की टीम मात्र 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। जिला प्रशासन की ओर से मोहम्मद अरशद ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन कर 3 विकेट लिए, जबकि नेपाली कुमार ने 2 तथा अंतिम ओवर में जिलाधिकारी ने मात्र 3 गेंद पर 2 विकेट लेकर खेल को यादगार बना दिया। दो खिलाड़ी रन आउट रहे।
    
नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार को बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन के लिए बेस्ट बैट्समैन जिलाधिकारी द्वारा मात्र 3 गेंद पर 2 विकेट लेने के लिए बेस्ट बॉलर, नगर आयुक्त को बेहतरीन बल्लेबाजी, फील्डिंग एवं बॉलिंग के लिए बेस्ट ऑलराउंडर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक को 10 ओवर तक विकेट पर जमे रहने और टीम को एक मजबूत स्थिति में लाने तथा फील्डिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब से नवाजा गया।
   
मैच में भाग लेने वाले दोनों टीम के सभी खिलाड़ियों को, दोनों अंपायर पवन कुमार सिंह एवं राजू कुमार सुमन एवं कमेंट्री कर रहे नवीन कुमार सिन्हा व उप निदेशक जन संपर्क को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
   
जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी राजीव कुमार रौशन (कप्तान), वरीय पुलिस अधीक्षक अवकास कुमार, नगर आयुक्त कुमार गौरव, नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता सत्यम सहाय, ललित राही, अभिषेक रंजन, गौरव शंकर तथा बबलू जी, श्याम कुमार झा, धनंजय कुमार, कुंदन कुमार, मोहम्मद अरशद, नेपाली कुमार, विक्रम कुमार एवं अशोक नायक शामिल थे।
   
वहीं दरभंगा मीडिया एकादश की ओर से संजय कुमार (कप्तान), इम्तियाज अहमद, वरुण ठाकुर, लक्ष्मण कुमार, लाल बाबू उर्फ वीरू, रमन कुमार दास, एम राजा, अभिषेक कुमार, विनय ठाकुर, चंद्रप्रकाश कर्ण ‘टिंकू’, राघव झा, अब्दुल कलाम गुड्डू, तुफैल अहमद, आफताब जिलानी एवं देवेंद्र प्रसाद ठाकुर शामिल थे।