#MNN@24X7 दरभंगा, 07 फरवरी विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, दरभंगा के बच्चियों को माँ का आँचल मिल गया है।
    
उप विकास आयुक्त,दरभंगा अमृषा बैंस व ज़िला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक व बाल संरक्षण पदाधिकारी नेहा नूपुर की उपस्थिति में मुंबई के दंपत्ति ने विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, दरभंगा से एक बच्ची को गोद लिया गया।

उप विकास आयुक्त द्वारा अभिभावक के सभी कागजात के आधार पर बच्ची को मुंबई के दंपत्ति को गोद दिया गया। इस अवसर पर सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई  श्रीमती नेहा नूपुर, बाल संरक्षण पदाधिकारी पंकज सिन्हा तथा विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के समन्वयक त्रिभुवन नाथ मिश्रा उपस्थित थे।
         
इस अवसर पर ज़िला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक व बाल संरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि बच्चा गोद लेने के लिए सरकार से मान्यता प्राप्त विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान ही अधिकृत है। अन्य किसी माध्यम से बच्चे को गोद लेना या देना दंडनीय अपराध है,गोद लेने को इच्छुक व्यक्ति www.cara.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।