#MNN@24X7 समस्तीपुर, कल मंगलवार को बिहार विधानसभा में समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने तारांकित प्रश्न संख्या — शिक्षा 421 के द्वारा शिक्षा मंत्री का ध्यान श्री कृष्ण उच्च माध्यमिक विद्यालय जितवारपुर , उच्च विद्यालय धरमपुर तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय बाघी के जर्जर भवनों की ओर आकृष्ट कराते हुए अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण कराने की मांग किया।

तदुपरांत शिक्षा मंत्री ने सदन को बतलाया कि समस्तीपुर जिला स्थित +2 राजकीय श्री कृष्ण उच्च माध्यमिक विद्यालय जितवारपुर में नामांकित कुल 1664 छात्र-छात्राओं का शिक्षण कार्य 18 वर्ग कक्ष के अन्तर्गत किया जाता है। उच्च विद्यालय धरमपुर में नामांकित कुल – 384 छात्र – छात्राओं का पठन-पाठन 05 वर्ग कक्ष में किया जाता है। जबकि उच्च माध्यमिक विद्यालय बाघी में नामांकित कुल 971 छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन 06 वर्ग कक्ष में किया जाता है। समग्र शिक्षा अभियान के वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2023-24 में उक्त तीनों विद्यालयों में 02 अतिरिक्त वर्ग कक्ष की निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया है। राशि प्राप्त होने के उपरांत अनुवर्ती कार्रवाई की जायेगी।