#MNN@24X7 वाराणसी। दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व साथ मे सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की सुबह श्री काशी विश्वनाथ व काशी कोतवाल काल भैरव का दर्शन-पूजन किया। इसके बाद बनारस की गली में भ्रमण करते हुए दुकान पर जाकर चाय की चुस्की ली।

इस दौरान काशीवासी छतों से बीजेपी अध्यक्ष व सीएम को निहारते रहे और जय श्रीराम के नारे लगाए। दूसरी बार भाजपा अध्यक्ष बनने पर जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार की शाम वाराणसी पहुंचे। यहां प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने बाबतपुर हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।

रात्रि विश्राम करने के बाद भाजपा अध्यक्ष व सीएम शुक्रवार की सुबह श्री काशी विश्वनाथ धाम व काल भैरव मंदिर पहुंचे। यहां पहुंच कर इन्होंने विधि विधान से देवाधिदेव महादेव और काशी कोतवाल के दर्शन-पूजन किये। इसके बाद गली में चलते हुए चाय की दुकान पर रुक गए। दोनों नेताओं ने यहां चाय पी। सीएम गुरुवार की शाम वाराणसी पहुंचने पर बाबा दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे थे। भाजपा अध्यक्ष व सीएम गाजीपुर में आयोजित चुनावी कार्यक्रम में शामिल हुए।