#MNN@24X7 दरभंगा, विद्युत अधीक्षण अभियंता एस टी एफ विक्रम कुमार जो की वर्तमान समय में विद्युत अधीक्षण अभियन्ता विद्युत आपूर्ति अंचल दरभंगा के प्रभार में हैं , बकायेदारों को किसी भी प्रकार से राहत देते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। जहां कहीं भी 1 लाख या उस से अधिक का बकाया रहता है या फिर वैसे कई उपभोक्ता जो कि पिछले कई महीनों से अपने विपत्र का भुगतान नहीं कर रहे हैं वैसे उपभोक्ताओं को अधीक्षण अभियंता स्वयं उपस्थित रह कर अपनी मौजूदगी में करवा रहे हैं। साथ ही विद्युत संबंध विच्छेदन के दौरान उपभोक्ताओं का भी पक्ष सुन रहे हैं।
अगर कहीं उन को किसी उपभोक्ता के द्वारा विद्युत विपत्र में कुछ गलती का शिकायत मिलता है तो वे तुरंत संबंधित पदाधिकारियों से विपत्र का जांच करवाते हैं और जितना जायज सुधार होता है 2-3 दिनों के अंदर करवा कर भुगतान करवाते हैं । उन से बात करने पर बताया गया कि विद्युत विभाग उपभोक्ताओं के हर समस्या का निदान करने के लिए तत्पर है परंतु उपभोक्ताओं को भी अपना विपत्र हरेक महीने जमा करने का जिम्मेदारी लेना चाहिए ताकि उन्हें विद्युत संबंध विच्छेदन का सामना नहीं करना पड़े।