संभावित सुखाड़ को लेकर दिए गए कई निर्देश।

#MNN@24X7 दरभंगा, 21 मार्च, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में  जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन की अध्यक्षता में संभावित सुखार को लेकर बैठक आयोजित की गयी।
     
बैठक में जिलाधिकारी ने संभावित सुखाड़ को लेकर कई निर्देश दिए, उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रमुख चौक चौराहों पर स्थानीय व्यापारियों की सहभागिता से प्याऊ कि व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
     
वहीं नगर निगम को चेंबर ऑफ कॉमर्स से समन्वय स्थापित कर शहरी क्षेत्र में जगह जगह पर प्याऊ की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
  
उन्होंने पीएचईडी को सभी सरकारी चापाकल को  दुरुस्त कर लेने का निर्देश दिए।
  
सभी नल जल योजना को कार्यरत रखने को कहा उन्होंने कहा कि आनेवाले गर्मी के महीनों में अगलगी की घटना बढ़ जाती है, इसलिए जन संपर्क विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने हेतु प्रचार-प्रसार कराया जाए। गर्मी के हवा के दिनों में सुबह 9:00 बजे तक खाना बना लिया जाए। खाना बनाते समय चूल्हे के समीप पानी की व्यवस्था रखी जाए, रात्रि में खाना बनाने के बाद अच्छी तरह से आग को बुझा दिया जाए।
   
उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली योजना के अंतर्गत जीर्णोधार कराए गए कुआँ के पानी को पीने के अतिरिक्त अन्य कार्यों में उपयोग किया जाए, ताकि कुआँ चालू रहे।
  
बैठक में नगर आयुक्त कुमार गौरव, अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी राजेश झा राजा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर स्पर्श गुप्ता,सहायक समाहर्ता सुर्य प्रताप सिंह,उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, डीआरडीए निदेशक राहुल कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज, अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल संजीव कुमार कापर, अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपुर शंभू नाथ झा,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस डॉ रश्मि वर्मा, जिला योजना पदाधिकारी नवीन कुमार एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।