#MNN@24X7 निगरानी टीम घूसखोरी को खत्म करने के लिए सरकारी अधिकारियों पर कड़ी नजर रख रही है। इसी क्रम में गुरुवार को निगरानी टीम ने सीतामढ़ी के नए डीईओ बनाए गए डॉ. संजय कुमार देव कन्हैया को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।निगरानी टीम ने गुरुवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) के डीईओ डॉ. संजय कुमार देव कन्हैया को जिला मुख्यालय डुमरा के शंकर चौक स्थित एसडीएम कार्यालय में रिश्वत लेते दबोच लिया।

डॉ. संजय कुमार देव कन्हैया आज यानी गुरुवार को ही सीतामढ़ी जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) का अतिरिक्त प्रभार मिलने वाला था। शिक्षा विभाग के निदेशक सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने उनके नाम से बुधवार को ही अधिसूचना जारी कर दी थी।डॉ. कन्हैया को डीपीओ मध्याह्न भोजन के अलावा, डीईओ सीतामढ़ी के रिक्त पद का अतिरिक्त प्रभार और वित्तीय अधिकार भी मिलने वाला था। नियमित पदस्थापना या अन्य वैकल्पिक व्यवस्था होने तक डॉ. कन्हैया इस पद पर बने रहते। बता दें कि डीईओ अवधेश प्रसाद सिंह के 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होने के बाद शिवहर के डीईओ ओमप्रकाश को अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।