#MNN@24X7 दरभंगा, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग द्वारा 111 वां बिहार दिवस के शुभ अवसर पर विभिन्न प्रकार के आयोजन आयोजित किए गए। जिस के क्रम में शिक्षा शास्त्र विभाग के छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, संभाषण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रथम रोशन कुमार द्वितीय स्थान पूजा कुमारी तृतीय स्थान नेहा कुमारी (द्वितीय वर्ष) संभाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रश्मि रानी एवं शिव कुमार महतो (द्वितीय वर्ष)द्वितीय स्थान पर गोपाल कुमार मिश्रा एवं सुशांत कुमार (प्रथम वर्ष) के छात्र ने पुरस्कार प्राप्त किया।

इसके बाद विश्वविद्यालय के क्रीड़ा विभाग द्वारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षा शास्त्र विभाग के क्रमशः प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के कुल 4 टीमों ने भाग लिया विश्वविद्यालय खेल अनुदेशक श्री पवन साहनी द्वारा खेल निर्णायक एवं शिक्षा शास्त्र निदेशक डॉ घनश्याम मिश्रा एवं विश्वविद्यालय क्रीडा पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से खेल का शुभारंभ किया, फाइनल मैच के विजेता शिक्षा शास्त्र विभाग के प्रथम वर्ष की टीम ने जीता।

इस अवसर पर शिक्षा शास्त्र विभाग के छात्र छात्राओं के द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति महोदय के साथ स्वच्छता अभियान के तहत परिसर की साफ सफाई की गई।इस संपूर्ण कार्यक्रम में विभागीय शिक्षक डॉक्टर रामानंद झा, रिद्धि नाथ झा, डॉ प्रीति रानी, गोपाल कुमार महतो, अवन कुमार राय, संजीव कुमार एवं कुंदन कुमार तथा राकेश कुमार आदि ने कार्यक्रम में व्यवस्था एवं सहयोग किया।