#MNN@24X7 दरभंगा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्रव्यापी संबोधन “मन की बात” की 100 वीं कड़ी के ऐतिहासिक अवसर पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति के निर्देशानुसार सभी इकाइयों, विभागों एवं कार्यालयों में विशेष आयोजन किया गया। मुख्यालय में कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने प्रधानमंत्री के लाइव संबोधन को देखा और सुना।
प्रोफेसर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का उद्बोधन राष्ट्र में एक नई चेतना जागृत करने के साथ ही नई पीढ़ी के उत्साहवर्धन के लिए रामबाण का काम करेगा।‘मन की बात’ की प्रथम कड़ी से ही समाज पर इसका गहरा प्रभाव देखने को मिल रहा है। छात्र-छात्राओं के मन में परीक्षा, रोजगार, पर्यावरण, सामाजिक कुरीतियों और राष्ट्रीय चेतना से संबंधित जो कुतूहल पूर्ण प्रश्न थे, उनका समाधान प्रधानमंत्री के इस उद्बोधन से हो रहा है। विशेषकर युवा ‘मन की बात’ को ‘वकोध्यानम्’ की तरह सुनकर अनेक मुद्दों का समाधान कर रहे हैं। आज यह एक जन आंदोलन का रूप ले लिया है, जिसमें हर जगह के हर तरह के व्यक्ति सुनकर लाभ उठा रहे हैं।
इस अवसर पर कुलपति के साथ प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉली सिन्हा, कुलसचिव प्रोफेसर मुश्ताक अहमद, विज्ञान के संकायाध्यक्ष प्रो प्रेम मोहन मिश्रा, डीएसडब्ल्यू प्रो विजय कुमार यादव, कुलानुशासक प्रो अजय नाथ झा, महाविद्यालय निरीक्षक प्रो अशोक कुमार मेहता, विकास पदाधिकारी प्रो सुरेन्द्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक डा आनंद मोहन मिश्र, विधि पदाधिकारी डा सोनी सिंह, मैथिली विभागाध्यक्ष प्रो दमन कुमार झा, प्रेस एवं मीडिया इंचार्ज डा आर एन चौरसिया, परीक्षा नियंत्रक द्वितीय डा मनोज कुमार, पेंशन पदाधिकारी डा सुरेश पासवान, लोक सूचना पदाधिकारी डा नवीन कुमार सिंह तथा एनएसएस समन्वयक डा विनोद बैठा एवं डा आनंद प्रकाश गुप्ता के साथ ही विश्वविद्यालय आईटी सेल के गणेश कुमार पासवान, सैयद मोहम्मद जमाल अहमद व संजय कुमार आदि सहित अनेक कर्मी उपस्थित थे।