#MNN@24X7 दरभंगा, चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड-2023 में नामांकन के लिए नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय,दरभंगा की ओर से ऑन-द-स्पॉट राउंड की प्रक्रिया दिनांक 26.07.2023 से शुरू हो रही है, जो 31.07.2023 तक चलेंगी। सीईटी-आइएनटी-बीएड की ओर से जारी पहली सूची के आधार पर महाविद्यालयों में उपलब्ध 400 सीटों में से 287 सीटों पर अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन करा लिया है।

ऑन-द-स्पॉट राउंड में बाकी बचे हुए 113 रिक्त सीटों में भौतकी विषय में 06, रसायन में 09, जंतुविज्ञान में 08, गणित में 12, हिंदी में 15, अंग्रेजी में 08, इतिहास में 07, भूगोल में 09, अर्थशास्त्र में 11, संस्कृत में 12, राजनीति विज्ञान में 06 और वनस्पति विज्ञान विषय में 10 सीट नामांकन के लिए विभिन्न महाविद्यालयों में खाली हैं। इसकी विस्तृत जानकारी सीईटी-आइएनटी-बीएड के वेबसाइट (www.biharcetintbed-lnmu.in) पर उपलब्ध है।

सीईटी-आइएनटी-बीएड-2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी ने कहा कि पहली सूची के आधार पर ऑफलाइन काउंसिलिंग के बाद महाविद्यालयों में बचे हुए रिक्त सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया ऑन-द-स्पॉट राउंड के तहत पूरी की जाएगी। ऑन-द-स्पॉट राउंड के तहत नामांकन संबंधित महाविद्यलायों में ही लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन कर विषयवार रिक्त सीटों की संख्या देखकर संबंधित विषय में नामांकन लेने के लिए महाविद्यालय में पहुंचकर अपने प्रमाण-पत्रों का सत्यापन करवाकर नामांकन ले सकते हैं।

अभ्यर्थियों को महाविद्यालय में नामाकंन लेने के लिए 10वीं व 12वीं के मूल अंक प्रमाण पत्र, विद्यालय/महाविद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र/टीसी, जाति प्रमाण पत्र (यदि जरूरत हो) की मूल कॉपी के साथ एक सेट छायाप्रति भी ले जाना होगा। ऑन-द-स्पॉट राउंड में नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने में अभ्यर्थियों को अगर किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो हेल्फलाइन नंबर 7314629842 एवं 9431041694 और ईमेल आइडी helpdeskcetintbed2023@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।