#MNN@24X7 दरभंगा, 18 अप्रैल, सिंहवाड़ा प्राथमिक सब्जी उत्पादक समिति के प्रांगण में अलायन्स फॉर ईनर्जी ईफिशिएंट ईकोनॉमी, नई दिल्ली के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।
  
यूनाइटेड नेशन एनर्जी प्रोग्राम एवं एईईई संस्था द्वारा 10 मिट्रिक का कोल्ड स्टोरेज एवं पैक हाउस के निर्माण की परियोजना को मूर्त रूप देने का प्रयास मिथिला सब्जी संघ एवं सिंहवाड़ा सब्जी समिति के तहत किया जा रहा है।
   
एईईई संस्था के प्रतिनिधि आलोक पांडे एवं प्रशांत  के माध्यम से सिंहवाड़ा पीभीसीएस(प्राथमिक सब्जी सहयोग समितियां) के प्रतिनिधि मो. सोहेल अख्तर, मिथिला सब्जी संघ के उपाध्यक्ष मो. रियाजउद्दीन अशरफ एवं सिंहवाड़ा पीभीसीएस के निदेशक मंडल सदस्य किसान एवं सब्जी व्यापारियों का समूह इस बैठक में शामिल हुए।

इस अध्ययन के दौरान एईईई संस्था के प्रतिनिधि कोल्ड स्टोरेज एवं पैक हाउस निर्माण के लिए सिंहवाड़ा पीभीसीएस द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया।