जिले में 3515 गंगा दूत का हुआ प्रशिक्षण संपन्न।

नमामि गंगे अंतर्गत जिला सम्मेलन का होगा आयोजन।

#MNN@24X7 दरभंगा, जिला गंगा समिति की बैठक उप विकास आयुक्त श्रीमती अमृषा बैंस की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित की गयी।
       
बैठक में उप विकास आयुक्त ने जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की सीमा के अंतर्गत नदी में तरल और ठोस अपशिष्ट लाने वाले नालों की पहचान करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया।
        
रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के अंतर्गत नदी प्रतिष्ठित स्थानों पर नदी किनारे घाट निर्माण हेतु प्राप्त प्रस्ताव पर आवश्यक कार्यवाही हेतु एवं बेनीपुर प्रखंड अंतर्गत बाथो रढीयाम पंचायत में जीवछ नदी पर बार बांध के नजदीक अपशिष्ट जल स्थिरीकरण तालाब (डब्लू०एस०पी०) निर्माण हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।
     
नमामि गंगे कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता के प्रगति के बारे में बताते हुए जिला परियोजना पदाधिकारी – नमामि गंगे ने बताया कि 3515 गंगा दूत का चयन एवं प्रशिक्षण संपन्न किया जा चुका है एवं 55 गंगा युवा क्लब का गठन किया जा चुका है।
  
प्रशिक्षित गंगा दूत के द्वारा गंगा युवा क्लब के माध्यम से वृहत स्तर पर       
    
जनजागरूकता, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान इत्यादि का आयोजन किया जायेगा।
     
उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर गंगा दूतों का जिला सम्मेलन का आयोजन कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाए।
    
बैठक में जिला योजना पदाधिकारी नवीन कुमार, जिला परियोजना पदाधिकारी- नमामि गंगे फारूक इमाम एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।