#MNN@24X7 दरभंगा, 01 मार्च, समाज सुधार अभियान से संबंधित जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत टाईमो इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्युटर ट्रेनिंग सेन्टर, जी.एन. गंज, लहेरियासराय, दरभंगा में वन स्टॉप सेन्टर, दरभंगा एवं महिला विकास निगम द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
   
सर्वप्रथम वन स्टॉप सेंटर के प्रबंधक अजमातून निशा द्वारा आगत अतिथियों एवं बलिकाओं का स्वागत किया गया। तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
    
इस कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर के महिला प्रबंधक द्वारा बलिकाओं के बीच अधिकार, सुरक्षा एवं समाज सुधार में बालिकाओं के भागीदारी पर विशेष रूप से बताया गया।
    
वहीं केन्द्र समन्वयक चाइल्ड लाइन, दरभंगा के अराधना कुमारी द्वारा बलिकाओं को लिंग भेदभाव एवं बच्चे-महिलाओं के टॉल फ्री नम्बर की जानकारी दी गई।
     
इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित टाईमो इंस्ट्रीट्युट ऑफ कम्प्युटर ट्रेनिंग सेन्टर के मैनेजिंग डायरेक्ट नाजेहा सबा द्वारा बाल विवाह, दहेज उन्मूलन, घरेलू हिंसा आदि के बारे में कानूनी जानकारी दिया गया।
     
कार्यक्रम के अंत में संस्थान के ट्रेनर घनश्याम कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। उक्त कार्यक्रम में मारिया, सोनिया प्रवीण,अन्नु, रिद्धिमा, आरती, नुतन, नाबिया एवं सैकड़ों बालिकाओं ने भाग लिया।